points to keep in mind while buying second hand scooty in hindi

सेकंड हैंड स्कूटी लेने से पहले जरूर ध्यान रखें ये 3 बातें, नहीं होगा नुकसान

अगर आपका बजट कम है और आप सेकंड हैंड स्कूटी लेने के बारे में सोच रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि किन बातों को ध्यान में रखकर आपको सेकंड हैंड स्कूटी खरीदनी चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-22, 18:40 IST

पैसे कम होने पर कई लोग सेकंड हैंड स्कूटी खरीद लेते हैं और फिर उन्हें बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस भी सेकंड हैंड स्कूटी को आप खरीदने जा रही हैं उसकी टेस्ट राइड लेना काफी जरुरी होता है। इसके अलावा आपको कई अन्य चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि बाद में आपको नुकसान न झेलना पड़े। 

एक्सेलेरेटर से लेकर ब्रेक तक, सब कुछ चेक करें

things to keep in mind while buying second hand scooty

आपको जो भी सेकंड हैंड स्कूटी लेनी है उसकी टेस्ट राइड जरूर लें। स्कूटी को स्टार्ट करने से पहले ये देख लें कि इंजन से आयल लीक तो नहीं हो रहा है। इसके बाद इंजन को स्टार्ट करें और ध्यान से इसकी साउंड को सुनें। अगर आवाज में गड़बड़ी लगे तो तुरंत बेचने वाले से इस बारे में बात करें। किसी तरह की गड़बड़ी की आवाज आने का मतलब यह भी हो सकता है कि इंजन खराब हो। साथ ही साइलेंसर से निकलने वाले धुएं को चेक करें। अगर धुआं काला बाहर की तरफ निकल रहा है तो इंजन में किसी तरह की खराबी ङी हो सकती है। 

 इसे जरूर पढ़ें: कम खर्च में स्कूटी खरीदने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

डॉक्यूमेंट चेक करें 

आपको सभी डॉक्यूमेंट चेक करने चाहिए। इससे आपको स्कूटी से संबंधित जानकारी मिलेगी। डाक्यूमेंट्स पर दिए गए इंजन और चेसिस नंबर को जरूर मैच करें। जिससे आप और भी ज्यादा निश्चिंत हो सकती हैं। इसके अलावा स्कूटी को स्टार्ट कर के और इंडिकेटर, ब्रेक लाइट, हॉर्न, डैश बोर्ड लाइट्स को भी चेक कर लें। 

 इसे जरूर पढ़ें: लोन लेकर खरीदने जा रही हैं स्कूटी तो 3 जरूरी बातों का रखें ध्यान 

स्कूटी के मॉडल के बारे में पूरी जानकारी रखें 

आपको स्कूटी के मॉडल के बारे में पता होना चाहिए। इसके साथ ही जिस मॉडल को आप खरीद रही हैं उसे मार्केट में कैसा रिस्पॉन्स मिला है या भी पता करना जरूरी है।(हेलमेट खरीदने जा रही हैं, तो इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान)

इसके अलावा जिस स्कूटी को आप खरीदने जा रही हैं, उसकी बॉडी चेक कर लें अगर कहीं किसी तरह का डेंट नजर आता है तो उस जगह के पार्ट को खुलवा कर चेक करवाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि डेंट वाली जगह पर बॉडी को भी नुकसान पहुंचा हो सकता है। 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

image credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।