आपके ऑफिस बैग में जरूर होनी चाहिए ये 5 चीजें

इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण चीजें बताएंगे जो आपके ऑफिस बैग में जरूर होनी चाहिए।

 
items list that you must carry in your office handbag

अगर आप ऑफिस जाती हैं तो आपके पास एक हैंडबैग जरूर होगा। इस बैग में आप जो भी सामान रखती होंगी उसका आप हर दिन डे-टू-डे एक्टिविटी में यूज भी करती होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि आपको कौन-कौन सी महत्वपूर्ण चीजों को अपने ऑफिस बैग में हमेशा कैरी करना चाहिए। अगर आपको यह नहीं पता है तो यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

1)पॉकेट मिरर

आपको अपने ऑफिस के बैंडबैग में पॉकेट मिरर जरूर रखना चाहिए क्योंकि अगर आपका कोई भी प्लान अचानक से बन जाता है और अगर आपको तुरंत रेडी होना पड़ेगा तो ऐसे में आप पॉकेट मिरर का यूज कर पाएंगी। इसके साथ-साथ आपको एक छोटा मेकअप पाउच भी रखना चाहिए ताकि आप उसमें अपने मेकअप एसेंशियल्स को रख पाएं।

2)पेपर स्प्रे

pepper spray

पेपर स्प्रे को मिर्च स्प्रे भी कहा जाता है। इसके प्रयोग के बाद आंखों में जलन और सूजन हो जाती है।(ये 10 सामान आपकी हाइकिंग को बनाएंगे और भी आसान) आप इसे अपनी आत्मरक्षा के लिए अपने बैग में हमेशा रखें। किसी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए आप पेपर स्प्रे की मदद से हमलावर से बिना लड़े आसानी से अपने आप की रक्षा कर सकती हैं।

3)ईयरफोन और चार्जर

आपको अपने ऑफिस बैग में ईयरफोन और फोन चार्जर को भी रखना चाहिए। कई बार ऑफिस मीटिंग ऑनलाइन भी होती हैं ऐसे में आपको ईयरफोन की जरूरत पड़ती है इसलिए आपके पास बैग में ईयरफोन जरूर होने चाहिए। इसके साथ-साथ आपको हमेशा एक फोन चार्जर अपने बैग में रखना चाहिए ताकि आप कभी भी अपने फोन को चार्ज कर पाएं।

इसे जरूर पढ़ें-ट्रैवल के लिए करें इस तरह से पैकिंग, एकदम हल्का लगेगा लगेज

4)रोल ऑन परफ्यूम

ऑफिस में सारा दिन काम करने के बाद शरीर में से पसीने की बदबू आने लगती हैं। ऐसे में रोल ऑन परफ्यूम अपने हैंडबैग में आपको जरूर रखना चाहिए। दिन भर की पसीने की बदबू हटाने के लिए हल्का डियोड्रेंट या रोल ऑन परफ्यूम का इस्तेमाल आपको जरूर रखना चाहिए।(गोवा जाने से पहले बैग में जरूर रख लें यह चीजें, ट्रिप में नहीं होगी कोई परेशानी) इसके अलावा आपको वेट टिश्यू आपके बैग में जरूर रखना चाहिए ताकि आप वेट टिश्यू से अपने फेस को कभी भी साफ कर पाएं।

5)नोटबुक और पेन

आपको अपने ऑफिस बैग में एक नोटबुक और पेन भी जरूर रखना चाहिए ताकि आपको अगर कभी अचानक से कुछ इंपोर्टेंट लिखना हो तो आप इस नोटबुक में लिख कर अपने पास सुरक्षित रख पाएं।

ये सभी महत्वपूर्ण चीजें आपके ऑफिस बैग में जरूर होनी चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP