herzindagi

 ये 10 सामान आपकी हाइकिंग को बनाएंगे और भी आसान

आउटडोर एडवेंचर, हाइकिंग या कैंपिंग पर जाने के लिए लोग लंबे समय से प्लानिंग करते हैं। प्लान करने के बाद बैग पैकिंग शुरू होती है और यहीं से यात्रा की शुरुआत होती है। आप में से कई लोग ऐसे होंगे, जिन्हें ट्रैकिंग या कैंपिंग करना बेहद पसंद होगा। ट्रैकिंग हर किसी के लिए एक जैसी नहीं होती है। ऐसे में अपना बैग पैक करते समय आपको हर जरूरी चीजों को ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपकी ट्रैकिंग यात्रा और भी आसान हो जाए।  आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही छोटे-मोटे सामानों के बारे में बताएंगे, जिन्हें ट्रैक पर जाते समय आपको अपने बैग में जरूर लेकर जाना चाहिए। तो देर किस बात की आइए जानते हैं, हाइकिंग पर काम आने वाले इन सामानों के बारे में- 

Pragati Pandey

Editorial

Updated:- 28 Feb 2022, 15:02 IST

नेविगेशन-

Create Image :

हाइकिंग या कैंपिंग किसी सड़क की यात्रा की तरह नहीं होती है, जहां आप फोन की मदद से रास्ता देख सकें। ऐसे में किसी हाइकिंग या कैंपिंग पर जाते समय आपको नेविगेशन से जुड़े सामान हमेशा अपने साथ लेकर जाना चाहिए। हाइकिंग पर जाते समय आपको अपने बैग में मैप या कंपास याद से रखना चाहिए, जिससे रास्ता भटकने पर आपको परेशानी न हो।

कैंप-

Create Image :

अगर आपकी ट्रैकिंग एक दिन से ज्यादा की है, तो ऐसे में आपको अपने साथ हाइकिंग कैंप लेकर जाना चाहिए। हाइकिंग कैंप को आप किसी भी जगह पर इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके अलावा यह रात की हाइकिंग के दौरान आपके लिए बेहद हेल्पफुल होता है। तो ये थे हाइकिंग के दौरान काम आने वाले बेहद जरूरी सामान, जिन्हें याद से आपको अपने साथ लेकर जाना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ। 

सन प्रोटेक्शन क्रीम-

Create Image :

हाइकिंग पर देर तक बाहरी वातावरण में रहने का असर सीधे आपकी स्किन पर पड़ता है। ऐसे में लंबी यात्राओं के लिए आपको अपने साथ सन प्रोटेक्शन क्रीम जरूर लेकर जाना चाहिए। सन प्रोटेक्शन क्रीम आपकी स्किन को एलर्जी और सनबर्न से बचाने का काम करती हैं। इसके अलावा अपने होठों को मॉइश्चराइज रखने के लिए आपको अपने साथ एक लिप-बाम जरूर रखना चाहिए। 

फर्स्ट ऐड सप्लाई-

Create Image :

हाइकिंग(Hiking) के दौरान रास्ते बेहद उबड़-खाबड़ होते हैं। ऐसे में छोटी सी लापरवाही के कारण आपको चोट भी लग सकती हैं। इसलिए कैंपिंग या ट्रैकिंग के दौरान आपको अपने साथ फर्स्ट ऐड( First aid) से जुड़े सभी जरूरी सामानों को अपने बैग में रखना चाहिए, ट्रैवल के दौरान अचानक चोट लग जाने के बाद आप अपना इलाज खुद भी कर सकती हैं। फर्स्ट ऐड सप्लाई किट में आपको अपने साथ जरूरत की छोटी-मोटी दवाइयां, बैंडेज, मसल पेन स्प्रे जैसे सामान याद से जरूर रखना चाहिए। 

फायर-

Create Image :

आग की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। कभी जंगली जानवरों को भगाने के लिए, तो कभी अंधेरे से बचने के लिए। ऐसे में अपने साथ आपको आग जलाने से जुड़े सभी सामान साथ लेकर जाना चाहिए। आग जलाने के लिए आप अपने साथ माचिस, लाइटर और कैरोसिन ऑयल लेकर जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - सोलो ट्रिप का बना रहे हैं प्लान, तो वाराणसी की इन जगहों को करें एक्सप्लोर 

फुटवियर-

Create Image :

लंबी यात्रा पर जाते समय आपको ऐसे फुटवियर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसे कंफर्टेबली पहना जा सके। इसलिए हाइकिंग पर जाते समय आपको बेहद हल्के और जल्दी सूखने वाले फुटवियर पहनने चाहिए। जिससे गंदा होने पर आसानी से साफ करके सुखाया जा सके। इसके अलावा सही फुटवियर चुनने से आपके पैरों में मोच का खिंचाव के चांसेस भी कम हो जाते हैं। आप जिस जगह पर जाने का मन बना रही हैं, आपको उसी हिसाब से फुटवियर भी चुनना चाहिए। आजकल मार्केट में कई तरह के हाइकिंग सूज आते हैं, आप चाहें तो उन्हें खरीद सकती हैं। 

टॉयलेट पेपर-

Create Image :

ट्रैकिंग या कैंपिंग पर जाते समय हर व्यक्ति को फ्रेश होना होता है। कई जगहों पर पानी नही मिलता है, जिससे फ्रेश होने में दिक्कत होती है। इसलिए लंबी यात्रा के दौरान आपको अपने साथ टॉयलेट पेपर जरूर लेकर जाना चाहिए। 

सैनिटाइजर-

Create Image :

ट्रैवल करते समय अक्सर लोग साफ-सफाई पर ध्यान रखना भूल जाते हैं। आपको कैंपिंग या ट्रैकिंग पर जाते समय हमेशा अपने साथ सेनिटाइजर लेकर जाना चाहिए, जिससे आप कहीं भी बिना पानी की मदद से अपने हाथों को साफ कर सकती हैं। 

ट्रैकिंग पोल्स-

Create Image :

कई बार हाइकिंग के दौरान ऊंचाई वाले रास्तों पर भी चलना पड़ता है, जिसमें गिरने का खतरा रहता है। इसलिए चढाई के दौरान आप अपने साथ ट्रैकिंग पोल्स जरूर रखने चाहिए, यह ट्रैकिंग के दौरान आपको गिरने से बचाते हैं और साथ ही चढाई के दौरान आपका बैलेंस बनाकर रखते हैं। मार्केट में कई तरह के पोल्स आपको बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे, आप अपने बजट के हिसाब से पोल्स चुन सकती हैं। 

नेक वॉलेट-

Create Image :

चढ़ाई करते समय या उतरते समय बार-बार जेब से सामान निकालता रिस्की हो सकता है। ऐसा करने से आपका फोन या जरूरी सामान गिर भी सकते हैं। इसलिए कैंपिंग(Camping) के दौरान आपको नेक वॉलेट का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपको यात्रा के दौरान बार-बार जेब से सामान न निकालना पड़े। इस तरह के वॉलेट में आप फोन से लेकर पैसे तक सभी चीजों को रख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- इन ट्रैवल हैक्स की मदद से अपने सफर को बनाएं आसान