herzindagi
tv celebs expensive bag collection

टीवी के इन सितारों को महंगे बैग्स का है शौक

बड़े परदे के सितारों की तरह छोटे परदे के एक्टर्स को भी महंगे बैग्स का शौक है। जानिए इनके बारे में।
Editorial
Updated:- 2022-08-17, 16:25 IST

बैग हर महिला के लिए एक एसेंशियल एक्सेसरीज है। चाहे उन्हें मार्केट जाना हो या फिर पार्टी में, बैग के बिना उनका लुक कभी कंप्लीट नहीं होता। यह ना केवल उन्हें सभी जरूरी सामान कैरी करने में मदद करता है, बल्कि यह उनके स्टाइल को भी एन्हॉन्स करता है।

इसलिए, अधिकतर महिलाएं तरह-तरह के बैग्स को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाना पसंद करती हैं। ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्हें भी महंगे बैग्स का शौक है। इस लिस्ट में सिर्फ बिग स्क्रीन एक्ट्रेस का नाम ही शामिल नहीं है, बल्कि छोटे परदे की एक्ट्रेस को भी एक्सपेंसिव व ब्रांडेड बैग्स कैरी करना अच्छा लगता है।

यह सितारे कई बार पब्लिकली अपने स्टाइल व कलेक्शन को फ्लॉन्ट कर चुके हैं। दिशा परमार से लेकर रूबीना दिलैक तक इन सितारों के काफी महंगे शौक हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टीवी सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास महंगे बैग्स का एक अच्छा कलेक्शन है-

हिमांशी खुराना

himanshi khurana

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं। इस रिएलिटी शो में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में कई गुना इजाफा हुआ है। वह कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें बैग्स कैरी करने का शौक है। उनके पास क्रिश्चियन डायर जैसे ब्रांड के बैग्स का एक अच्छा कलेक्शन है।

इसे जरूर पढ़ेंं-हिना खान की हैं फैन तो जानिए उनके जीवन से जुड़ी ये मजेदार बातें

हिना खान

heena khan

हिना खान ने छोटे परदे पर ही अपनी एक्टिंग से फैन्स को अपना दीवाना नहीं बनाया है, बल्कि वह बिग स्क्रीन पर भी अपनी प्रेजेंस से जादू बिखेर चुकी हैं। उन्हें छोटे परदे की टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है। एक्टिंग के अलावा उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी गजब का है।

वह अक्सर अपने आउटफिट के साथ महंगे बैग्स कैरी किए हुए नजर आती हैं। उनके बैग कलेक्शन में christian dior से लेकर Gucci जैसे ब्रांड्स के नाम शामिल हैं। यहां तक कि एक बार उन्होंने यह भी बताया था कि महंगे बैग्स की सही तरह से केयर ना करने के कारण उन्हें अपनी मम्मी से डांट भी पड़ चुकी है।

यह विडियो भी देखें

दिशा परमार

disha parmar

बड़े अच्छे लगते हैं 2 में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली दिशा परमार को अक्सर लग्जरी बैग कैरी किए हुए देखा जाता है। वह चाहे हॉलिडे पर हों या नहीं, लेकिन डिफरेंट स्टाइल के बैग कैरी करना उन्हें पसंद है। उनके बैग कलेक्शन में Gucci का भी एक पिंक कलर बैग है, जिसकी कीमत दो लाख से भी ज्यादा है।

जैस्मीन भसीन

जब एक्सपेंसिव बैग कलेक्शन रखने का जिक्र हो तो उसमें जैस्मीन भसीन का नाम अवश्य लिया जाता है। छोटे परदे पर कई सीरियल में नजर आ चुकी जैस्मीन भसीन के पास Louis Vuitton, Gucci और Dior जैसे ब्रांड्स के बैग्स हैं, जिन्हें वह कई बार कैरी किए हुए नजर आ चुकी हैं।

यहां तक कि Dior का तो उनके पास एक कस्टमाइज बैग है, जिस पर उनका नाम लिखा है। यह डिजाइनर बैग उन्हें उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने गिफ्ट किया था। इसके अलावा, Gucci का मिनी मल्टीकलर स्लिंग बैग उन पर काफी अच्छा लगता है।

रूबीना दिलैक

rubina

छोटे परदे की छोटी बहू रूबीना दिलैक ने अपनी एक्टिंग और मासूमियत से फैन्स से खूब वाहवाही लूटी। हालांकि, रियल लाइफ में रूबीना बेहद ही स्टाइलिश हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। उनके पास ना केवल स्टाइलिश इयररिंग्स का एक अच्छा-खासा कलेक्शन है, बल्कि उनके पास डिफरेंट स्टाइल के महंगे हैंडबैग्स भी हैं। हालांकि, उन्हें Louis Vuitton के बैग्स कैरी करना काफी पसंद है। यहां तक कि हॉलिडे पर भी वह इस ब्रांड के बैग्स को कैरी किए हुए नजर आती हैं।

इसे जरूर पढ़ेंं-Bigg Boss 14: टीवी की 'किन्नर बहू' रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड, बनना चाहती थी आईएएस ऑफिसर


तो आपको इनमें से किस सेलेब का कलेक्शन सबसे अधिक अच्छा लगा? अपनी राय हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।