इन दिनों वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ गया है। जब से देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है, तब से हर कंपनी अपने वर्कर्स को घर से काम करने की हिदायत दे रही है। भले ही देश में लॉकडाउन खुल चुका है, लेकिन फिर भी अधिकतर कंपनियां अभी भी वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दे रही हैं। वहीं जिन कंपनियों के ऑफिस खुल चुके हैं, वहां पर भी आधे वर्कर्स को ही बुलाया जा रहा है और बाकी लोग घर से काम कर रहे हैं। इस स्थिति में लोग लंबे समय से घर से काम रहे हैं। हालांकि महिलाओं के लिए यह स्थिति अपेक्षाकृत कठिन है, क्योंकि इससे उन्हें घर व ऑफिस को एक साथ मैनेज करना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं, वर्क फ्रॉम होम अपेक्षाकृत अधिक मुश्किल व टाइम टेकिंग साबित हो रहा है, जिसके कारण महिलाएं अपने लिए एक हेल्पिंग हैंड की तलाश कर रही हैं, जो घर पर चलने वाली घंटों की मीटिंग के साथ-साथ उनके ऑफिस व घर के वर्क को उनके लिए थोड़ा आसान बना दे। हो सकता है कि आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में शुमार हो। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अगर आप अपने घर में जगह देंगी तो इससे आपका काम भी आसान होगा और समय की बचत भी होगी-
इसे भी पढ़ें:वर्क फ्रॉम होम से इन्क्रीज हो रहा है आपका सेविंग अमाउंट,जानें कैसे
ऑफिस चेयर
ऑफिस में जब आप लंबे समय तक काम करती हैं तो यकीनन आपको कोई परेशानी नहीं होती, क्योंकि आपकी बैक को सपोर्ट करने और एक बेहतरीन पॉश्चर मेंटेन करने में ऑफिस चेयर आपकी मदद करती है। लेकिन जब आप घर से काम कर रही हैं तो हो सकता है कि कभी आप बेड पर बैठकर तो कभी सोफे पर बैठकर काम करती हों। हालांकि वर्क फ्रॉम होम का यह तरीका सही नहीं है। क्योंकि इस तरह कुछ ही देर में बैक में दर्द शुरू हो जाता है और फिर आपको अपना काम कंप्लीट करने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं, इस तरह काम करने में आपको अधिक समय लगता है। इसलिए आप अपने घर में ऑफिस चेयर को जगह दें। इससे आपके लिए ऑफिस वर्क करना काफी आसान हो जाएगा। बेहतर होगा कि आप एक वर्क डेस्क को भी घर में रखें।
व्हाइट बोर्ड
अब आप सोच रही होंगी कि घर में व्हाइट बोर्ड की क्या जरूरत। लेकिन वास्तव में यह आपके ऑफिस वर्क के प्रेशर को काफी कम कर सकता है। दरअसल, घर से काम करते हुए आपको एक साथ कई चीजों को मैनेज करना होता है, जिसके कारण आप काफी चीजें भूल जाती हैं। लेकिन जब बाद में वह याद आता है तो आपको बेवजह स्ट्रेस होता है और फिर आपका काम भी कंप्लीट नहीं होता। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी टेबल के सामने एक व्हाइट बोर्ड रखें और दिन की शुरूआत में उसमें अपना ऑफिस वर्क व शेड्यूल लिखें। इससे आपके लिए ऑफिस वर्क और घर मैनेज करना काफी आसान होगा।
इसे भी पढ़ें:महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकती हैं कमाई
पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर
यह तो हर वर्क फ्रॉम होम करने वाली महिला के पास होना ही चाहिए। इन दिनों घर में कामवाली बाई भी नहीं आ रही हैं, जिससे महिलाओं का काम और भी ज्यादा बढ़ गया है। घर की क्लीनिंग का जिम्मा भी अब उनके सिर पर है। ऐसे में पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर आपके काम को आसान बनाने के साथ-साथ समय को भी बचाएगा। ये कॉर्डलेस पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर कमरे को साफ करने के लिए घूमती हैं। यहां तक कि जब आप घर नहीं होती हैं तब भी इस वैक्यूम क्लीनर को साफ करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। ऐसे में अब आपको क्लीनिंग की अलग से टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुडी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों