सपने में दिखें ये चीजें तो हो सकते हैं पितरों की नाराजगी के संकेत

कई बार हमें सपने में कुछ ऐसी घटनाएं या चीजें दिखाई देती हैं तो पितरों की नाराजगी के संकेत हो सकते हैं। आइए जानें ऐसे सपनों और उनके मतलब के बारे में विस्तार से। 

 

these dreams may be the sign of ancestors anger

सपने कई बार हमारे आस-पास की गतिविधियों के अनुसार दिखाई देते हैं तो कई बार आगे के जीवन के संकेत होते हैं। कई बार हमें सपने में ऐसी चीजें भी दिखाई दे सकती हैं तो भविष्य में आने वाले बुरे समय की तरफ इशारा करती हैं, तो कई बार कुछ चीजें हमें जीवन के प्रति सतर्क करने के लिए होती हैं।

ऐसा माना जाता है कि सपने में दिखने वाली कुछ चीजें आपको ये संकेत भी देती हैं कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं। कई बार आपके पूर्वज आपको ऐसे संकेत देते हैं क्योंकि उनकी कोई इच्छा अधूरी होती है जिसे वो आपके माध्यम से पूरा कराना चाहते हैं।

ऐसे ही कई सपनों के माध्यम से वो आपके आस-पास अपनी मौजूदगी को दिखाते हैं और अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें ऐसे सपनों के बारे में विस्तार से।

किसी नाराज पितर को सपने में देखना

dream of ancestors anger

अगर आपको ऐसा सपना दिखाई दे जिसमें आपके पितर नाराज दिखाई दें तो वो वास्तव में आपसे किसी बात पर नाराज हो सकते हैं। यदि आप सपने में देखते हैं कि वे आप पर चिल्ला रहे हैं, आपको किसी बात के लिए कोस रहे हैं या हो सकता है कि आपको मार भी रहे हैं, तो यह संकेत है कि वे आपसे खुश नहीं हैं और अपनी शांति की कामना कर रहे हैं।

यदि आप सपने में देखते हैं कि आपके पूर्वज आपसे निराश हैं और वो दुखी अवस्था में दिख रहे हैं तो यह संकेत है कि वे आपके जीवन जीने के तरीके से खुश नहीं हैं। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आप उनके संस्कारों या शिक्षाओं का पालन नहीं कर रहे हैं या आप उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें:घर में दिखें ये संकेत तो हो सकता है पितृ दोष

सपने में कौए को मृत अवस्था में देखना

कौए को पितरों का प्रतीक माना जाता है। यदि आप सपने में कौए को मृत अवस्था में देखते हैं तो ये पितरों की नाराजगी (नाराज पितरों को ऐसे करें प्रसन्न) की तरफ इशारा करता है। यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके पूर्वजों की कोई बड़ी इच्छा अधूरी है।

ऐसे में आपको उनकी इच्छा पूरी करने के बारे में सोचना चाहिए और यदि संभव हो तो पितरों के नाम से भोजन निकालकर ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद को खिलाएं। इससे पितरों को शांति मिल सकती है।

सपने में पूर्वजों को रोते हुए देखना

what happens if you seen ancestors in dreams

यदि आप सपने में देखते हैं कि आपके पूर्वज दुखी हैं या रो रहे हैं, (सपने में रोते हुए पूर्वजों को देखने का मतलब) तो यह संकेत है कि वे आपकी किसी बात से नाराज हैं और आपको उनकी शांति की प्रार्थना करने की जरूरत है। यदि आप सपने में देखते हैं कि आपके पूर्वज आपको किसी चीज़ के बारे में चेतावनी दे रहे हैं, तो यह एक संकेत है कि वे आपको नुकसान से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह किसी विशिष्ट घटना के बारे में एक चेतावनी भी हो सकती है, जो आपके भविष्य में घटने वाली है। अगर आपको इनमें से कोई भी सपना आता है तो उसे गंभीरता से लेना जरूरी है। यह एक संकेत है कि आपके पूर्वज आपसे संवाद करने की कोशिश कर रहे हैं, और आपको उनकी बात सुननी चाहिए।

सपने में टूटी हुई तस्वीर को देखना

पितरों की नाराजगी से जुड़े सपनों में एक सामान्य संकेत होता हो किसी तस्वीर को टूटा हुआ देखना या आपके किसी प्रिय सामन को टूटा हुआ देखना। यदि आप सपने के किसी डरावनी आकृति को देखते हैं तो ये भी पितरों की नाराजगी का संकेत हो सकता है। पितरों की नाराजगी के संकेत में सपनों में पूर्वजों की आवाज सुनना और परेशान अवस्था में सीधे उनसे बातें करना भी शामिल है।

यदि आपको कभी ऐसे सपने दिखाई देते हैं तो ये पितरों की नाराजगी के संकेत हो सकते हैं। ऐसे सपनों से परेशान होने के बजाय पितृ शांति के उपाय करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • पितरों की नाराजगी के संकेत

    घर में होने वाली कुछ असामान्य घटनाएं जैसे लड़ाई-झगड़े, शादी में अड़चनें और नौकरी में समस्याओं के साथ मानसिक तनाव का होना पितरों की नाराजगी का संकेत हो सकता है।
  • नाराज पितरों को कैसे प्रसन्न करें

    पितरों को प्रसन्न करने के लिए उनकी तस्वीर के सामने दीपक जलाएं और जरूरतमंदों को दान दें। इसके साथ घर की शांति की प्रार्थना करें।