सपने में हम न जाने कितनी बार कुछ ऐसी चीजें देखते हैं जिनका संबंध हमारे आने वाले समय से होता है। ऐसे सपने भविष्य का संकेत देते हैं। दरअसल वो हमें किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए सचेत करते हैं, जिससे भावी जीवन सुखमय हो सके।
इसी तरह के सपनों में से एक है मृत पूर्वजों का किसी अवस्था में सपने में आना। स्वप्नशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में इस तरह के सपनों का एक ख़ास मतलब होता है। कई बार हम पितरों को सपने में रोते हुए देखते हैं, तो कभी उन्हें परेशान देखते हैं।
कई बार हमारे पूर्वज हमसे किसी चीज की इच्छा प्रकट करते हुए दिखाई देते हैं, तो कई बार वो हमसे किसी बात को पूरा करने का आग्रह करते हैं। ऐसे कई सपने लोगों को अक्सर पितृ पक्ष के दौरान दिखाई देते हैं। दरअसल मान्यतानुसार पितृ पक्ष वो समय होता है जब पूर्वज पृथ्वी पर आते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि वो अपने वंशजों के सपने में आते हैं और कुछ संकेत देते हैं। लेकिन यदि आपको सपने में पूर्वज रोते दिखें तो इसका कुछ विशेष मतलब भी हो सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें रोते हुए पूर्वजों के सपने से मिलने वाले संकेतों के बारे में।
ऐसे बहुत सारे संकेत होते हैं जिससे आपको पता चलता है कि आपके पितर आपसे नाराज हैं। ऐसा ही एक संकेत तब मिलता है जब पितरों को सपने में रोते हुए देखा जाता है। पितरों का रोना आप पर किसी भारी संकट के आने का संकेत हो सकता है। अगर आपको सपने में पूर्वज रोते हुए दिखाई देते हैं तो ये एक अशुभ संकेत देता है।
इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 2022: कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, तर्पण की तिथियां और महत्व जानें
यह विडियो भी देखें
यदि आपको अक्सर ऐसा सपना दिखाई देता है जिसमें आप पितरों को परेशान देखते हैं तो समझें कि आपके ऊपर कोई बड़ा संकट आने वाला है। यदि ऐसे सपने पितृ पक्ष के दौरान दिखें तो निश्चय ही आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
ये सपना इस बात का संकेत भी हो सकता है कि वो आपके माध्यम से अपनी कोई ऐसी इच्छा पूरी करवाना चाहते हैं जो कि उनके जीवन काल में नहीं पूरी हो सकी थी। अगर आपको ऐसे सपने बार-बार आते हैं तो आपको पितरों की शांति के लिए दान (मृत्यु के बाद क्यों किया जाता है पिंडदान)करना चाहिए और उनकी आत्मा की शांति के लिए पाठ करवाना चाहिए, ताकि वो आपको सपने में परेशान न दिखें।
पितृपक्ष के दौरान यदि आपके सपने में पूर्वज प्रसन्न मुद्रा में या आशीर्वाद देते हुए दिखाई देते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपके पूर्वज आपसे खुश हैं और वो आपके श्राद्ध को स्वीकार कर रहे हैं। ऐसा सपना आपके भविष्य के लिए भी शुभ होता है और इससे आपके लिए कुछ धन लाभ या नई नौकरी मिलने के योग बन सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी आते हैं मृत व्यक्तियों के सपने, जानें इसका मतलब
अगर आपको पितर शांत मुद्रा में दिखाई देते हैं तो ये एक बहुत ही अच्छी बात हो सकती है क्योंकि ये इस बात का संकेत हैं कि वो आपसे बहुत प्रसन्न हैं और आपका कोई रुका हुआ काम जल्दी ही बन सकता है। पितृ पक्ष में आने वाला ऐसा सपना ये बताता है कि पूर्वजों ने आपका पिंड दानस्वीकार कर लिया है और उन्हें मुक्ति मिल गई है।
यदि आपको भी अपने पूर्वजों से जुड़े ऐसे कोई भी सपने दिखाई दें तो ये आपके जीवन के लिए कई मिले जुले प्रभाव लेकर आ सकते हैं। किसी भी अशुभ संकेत से परेशान होने के बजाय आपको पितृ शांति के उपाय करने चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।