घर में है पितृ दोष तो नाराज पितरों को ऐसे करें प्रसन्न

अगर आपके घर में कुछ असामान्य घटनाएं घटित हो रही हैं तो ये पितरों की नाराजगी की वजह से हो सकती हैं। आइए जानें कुछ ऐसे उपाय जिनसे पितरों को प्रसन्न किया जा सके। 

how to please ancestors in astrology

हमारे घर में कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जिनका कारण पितरों की नाराजगी हो सकता है। कई बार आपको अचानक से धन हानि हो सकती है, ऐसा हो सकता है कि आपका मन किसी भी काम में न लगे। आपकी सेहत पर कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ें।

दरअसल ये सब आपके घर में पितृ दोष की वजह से हो सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि हमारे घर में होने वाली किसी भी असामान्य घटना की वजह पितृ दोष हो सकती है। पितृ या पूर्वज कई प्रकार के होते हैं।

कुछ ऐसे होते हैं जो दूसरा जन्म ले चुके होते हैं, वहीं कुछ ने पितृ लोक में अपना स्थान प्राप्त कर लिया होता है। हिन्दू धर्म में पितरों को देव तुल्य माना जाता है और उन्हें खुश रखना बहुत जरूरी होता है। अगर पितृ आपसे नाराज होते हैं तो आपको जीवन में सफलता नहीं मिल पाती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें घर में अगर पितृ दोष है तो नाराज पितरों को प्रसन्न करने के उपाय क्या हैं।

पितरों के लिए करें पिंडदान

pind daan to please ancestors

हिन्दू धर्म में पिंड दान को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि पिंड दान के बिना आपके पूर्वजों को शांति नहीं मिलती है। अगर आप पितृ पक्ष में किसी वजह से पिंडदान(क्यों किया जाता है पिंडदान)नहीं कर पाएं तो आप किसी भी अमावस्या तिथि में पिंड दान कर सकते हैं और पितरों का श्राद्ध उनकी मृत्यु की तिथि के अनुसार कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके नाराज पितर प्रसन्न हो सकते हैं और आपको कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

पितरों की मृत्यु की तिथि के दिन दान-पुण्य करें

अगर आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं तो आप उनकी मृत्यु की तिथि के दिन, श्राद्ध पक्ष में या किसी भी अमावस्या तिथि के दिन पितरों के निमित्त दान-पुण्य करें। कोशिश करें कि आप गरीबों और जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता का सामान दान में दें।

आप गरीबों को भोजन कराएं और किसी जरूरतमंद को कपड़ों का दान करें। ऐसा करने से आपको पितृ और देवों की एक साथ कृपा प्राप्त होती है। अगर आपके पितर आपसे नाराज हैं तो आपको गीता के सातवें अध्याय का पाठ करना चाहिए और पितरों की शांति की प्रार्थना करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:घर में दिखें ये संकेत तो हो सकता है पितृ दोष

हनुमान चालीसा का पाठ करें

hanuman chalisa to please ancestors

यदि आपके घर में पितृ दोष है तो इसका सबसे बड़ा कारण पितरों की नाराजगी हो सकता है। इसके लिए आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान चालीसा का पाठ करते समय पितरों को प्रसन्न करने की प्रार्थना करें।

आप घर में सुंदरकांड का पाठ भी कर सकती हैं। इससे आपके घर में समृद्धि बनी रहेगी और पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है। हनुमान चालीसा पढ़ने से आपके पितृ कभी आपको कष्ट नहीं देते हैं।

अमावस्या के दिन करें ये काम

यदि आपके घर में पितृ दोष है तो आप किसी भी अमावस्या तिथि को काली उड़द दाल और गुण का दान करें। इस दिन घर में किसी ब्राह्मण को आमंत्रित करके भोज कराएं एवं दक्षिणा दें। इस उपाय से पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है।

ध्यान रखें कि इस दिन मांस मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इसके अलावा आपको किसी भी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए और गरीबों को सताना भी नहीं चाहिए।

पितरों को पुष्प चढ़ाएं

tips to please ancestors

पितरों की तस्वीर घर की उचित दिशा में लगाएं और उसमें नियमित रूप से माला अर्पित करें। यही नहीं उनकी तस्वीर की नियमित साफ़ करें और अमावस्या तिथि के दिन और उनकी पुण्य तिथि के दिन उनके नाम का दीपक अवश्य जलाएं। इससे रूठे हुए पूर्वजों को मनाया जा सकता है। प्रतिदिन प्रातः काल उठकर पितरों को प्रणाम करें और उनकी तस्वीर के पास ताजे फूल रखें। इससे आपके नाराज पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है।

अगर आप यहां बताए उपायों को आजमाएं हैं तो आपके नाराज पितर भी प्रसन्न हो सकते हैं और आपको पितृ दोषों से मुक्ति मिल सकती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP