कंप्यूटर के इन 5 शॉर्टकट Keys से घंटों का काम होगा मिनटों में

कंप्यूटर का इस्तेमाल हम सभी करते है लेकिन क्या आप कुछ हिडन 'शॉर्टकट की' के बारे में जानती है, अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताएंगे। 


  best keyboard shortcuts
  best keyboard shortcuts

कंप्यूटर सभी के पास होता है। कंप्यूटर के जरिए ही हम अपने काम को करते हैं। कई बार किसी छोटे काम के लिए हमें लंबा प्रोसेस करना पड़ता है। ऐसे में हमारा काम और भी बढ़ जाता है। सभी कंप्यूटर में कुछ 'शॉर्टकट की' होते हैं। इनकी मदद से आप अपने काम को आसान कर सकते हैं। चलिए जानते है इन 'शॉर्टकट की' के बारे में।

कॉपी पेस्ट कैसे करें

कॉपी पेस्ट करने के लिए आपको पहले इसके ऊपर राइट क्लिक करते हैं। जिस भी टेस्ट को या फोटो को काफी करना है उसे सलेक्ट करे लें। फिर Ctrl +C की मदद से काफी करें। अगर आप दूसरी जगह उसे पेस्ट करना चाहती है तो आपको Ctrl + V बटन का इस्तेमाल करना होगा।

मिनीमाइज कैसे करें

these  computer shortcut keys will do hours of work in minutes

कई बार काम करते समय किसी विंडो को मिनीमाइज करना है तो Window+ D या Window+ M 'शॉर्टकट की' के मदद से कर सकती है। इस बटन को दबाते ही विंडो मिनीमाइज हो जाएगा और आप डेस्कटॉप को देख पाएंगे।

कंप्यूटर लॉककैसे करें

कई बार आप अपने अधूरे काम को छोड़कर कहीं जाना चाहती है। साथ ही आप यह भी नहीं चाहती है कि कोई आपके काम के साथ छेड़खानी करें। इसके लिए आपको WINDOW + L शॉर्टकट की का इस्तेमाल करना होगा। जैसे ही आप इस बटन को दबाते है आपका लैपटॉप लॉक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-कंप्यूटर खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

सिस्टम बंद कैसे करें

 computer shortcut keys

अपने सिस्टम को बिना किसी मेहनत के बंद करना चाहती है तो आपको ALT + F4 की को एक साथ प्रेस करना होगा। ऐसे में आपका सिस्टम बिना मेहनत के बंद हो जाएगा।(स्मार्टफोन से जुड़ी यूजफुल ट्रिक्स)

इसे भी पढ़ें-5 मिनट में सीखें 5 रोचक कंप्यूटर हैक्स

रन डायलॉग कैसे करें ओपन

अगर आप रन डायलॉग को ओपन करना चाहती है तो सर्च पर क्लिक कर ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा आप डायरेक्ट लैपटॉप में window+R शॉर्टकट Keys दबा कर रन डायलॉग खोल पाएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP