herzindagi
Old Laptop speed

पुराने लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाएं? जानें बिना कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड किए 'विंडोज परफॉर्मेंस' सुधारने का तरीका

यदि आपके लैपटॉप की स्पीड धीमी हो गई है तो बता दें, यहां दिए कुछ घरेलू उपाय के माध्यम से उसकी स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। जानते हैं, इन तरीकों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 19:17 IST

ज्यादातर हमारे सारे काम लैपटॉप या मोबाइल पर ही होते हैं। खासकर ऑफिस के काम के लिए हमें लैपटॉप की अक्सर जरूरत पड़ती है। ऐसे में ज्यादा इस्तेमाल के कारण धीरे-धीरे उसकी स्पीड कम होने लगती है और इसके पीछे के कारण के बारे में पता नहीं चलता। हमें लगता है कि कुछ सॉफ्टवेयर्स को इंस्टॉल कर कहीं लैपटॉप की स्पीड बढ़ाई जा सकती है, पर ऐसा नहीं है। आप कुछ आसान से इन तरीकों को अपनाकर भी लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकती है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने में कौन-से तरीके आपके काम आ सकते हैं। बता दें कुछ आसान से तरीका को अपनाकर लैपटॉप की स्पीड को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे...

लैपटॉप की स्पीड को कैसे बढ़ाएं?

जब हम लैपटॉप को ऑन करते हैं तो बैकग्राउंड में कुछ ऐसे प्रोग्राम हैं जो खुद ही शुरू हो जाते हैं। जैसे सिस्टम की बूटिंग स्पीड धीमी हो जाती है। ऐसे में आप Ctrl + Shift + Esc` दबाकर टास्क मैनेजर  पर जाएं। फिर 'Startup' टैब पर जाएं। यहां उन सभी प्रोग्राम को सिलेक्ट करें, जिनकी आपको बूटिंग के समय तुरंत जरूरत नहीं है और उन पर डिसेबल क्लिक करें। ऐसा करने से लैपटॉप बहुत तेजी से ऑन होगा और RAM पर लोड कम पड़ेगा।

laptop speed tips

विंडो सिस्टम में काम करते समय ढेर सारी अनावश्यक टेंपरेरी फाइल्स बन जाती हैं, जिससे स्टोरेज को बढ़ते रहते हैं और स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में आप विंडोज सर्च बार में Run टाइप करें या `Windows Key + R` दबाएं। अब बॉक्स में `%temp%` टाइप करके एंटर करें। खुलने वाले फोल्डर की सभी फाइलों को चुनें और डिलीट कर दें। इससे अनावश्यक डेटा साफ होने से हार्ड ड्राइव पर दबाव कम होता है और स्पीड तुरंत बढ़ सकती है। 

इसे भी पढ़ें -अस्पताल के मटरनिटी वॉर्ड का क्लिप पहुंच गया Po*n साइट पर, इस तरह की हैकिंग से बचने के लिए जानें कैसे बदला जा सकता है पासवर्ड और क्या करना होगा आपको

विंडो में कुछ एनीमेशन इफेक्ट्स होते हैं जो पुरानी सॉफ्टवेयर पर भारी पड़ने लगते हैं, जिसके कारण स्पीड कम होने लगती है। ऐसे में विंडोज सर्च में 'व्यू एडवांस सिस्टम सेटिंग' सर्च करें और खोलें।

laptop speed in hindi

'Performance' सेक्शन में 'सेटिंग' पर क्लिक करें। यहां 'Adjust for best performance' चुनें या मैन्युअल रूप से सिर्फ जरूरी विजुअल इफेक्ट्स को ही ऑन रखें। बता दें कि ग्राफिक्स लोड कम होने से सिस्टम की प्रतिक्रिया बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें -Whatsapp के 3 सीक्रेट फीचर, जो आपके डेली ऑफिस वर्क को भी कर देंगे आसान

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।