herzindagi
how to hide photos and documents folder in laptop

लैपटॉप में ऐसे छिपाएं अपनी Private Photos और Documents; कोई लाख ढूंढे, नहीं मिलेगा आपका Secret Folder

How to Hide Folder in Laptop: अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी पर्सनल फाइलें किसी की नजर में न आएं, तो आप पटॉप में कुछ आसान तरीकों से इसे छिपा सकती हैं। इसके लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर या पासवर्ड की जरूरत नहीं है।
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 14:16 IST

Hide Personal Files on Laptop: पर्सनल लैपटॉप में अक्सर ऐसी कई चीजें होती हैं जिन्हें कोई नहीं चाहता कि दूसरे लोग देखें। इनमें आपकी पर्सनल फोटो, वीडियो, ऑफिस डॉक्यूमेंट्स या जरूरी फाइलें हो सकती हैं। कई बार ऐसा होता है कि जब आपका लैपटॉप किसी और के हाथ में जाता है, तो कई बार लोग न चाहते हुए भी अनजाने में या जानबूझकर आपके फोल्डर्स को खोलकर देखने लगते हैं। ऐसे में आप न चाहते हुए भी मना नहीं कर पाते। यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपनी पर्सनल फाइल्स को हाइड या सिक्योर रखना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसा चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लैपटॉप में फोल्डर या फोटोज को छिपाने के कुछ टिप्स बताएंगे।

लैपटॉप में कैसे हाइड करें फोल्डर?

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट्स या फोटो एक फोल्डर में डालकर सेव कर लें।
  • अब आप स फोल्डर या फाइल पर राइट क्लिक करें जिसे आप हाइड करना चाहते हैं।
  • यहां आपको Properties ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको नीचे Attributes सेक्शन में Hidden का ऑप्शन नजर आएगा।
  • फिर Apply पर क्लिक करके OK पर जाएं।
  • अब आपका फोल्डर हाइड हो जाएगा और फाइल एक्सप्लोरर में दिखाई नहीं देगा।

इसे भी पढे़ं- लैपटॉप पर Whatsapp चैट करते समय कोई आपका मैसेज न पढ़ ले, इन टिप्स को फॉलो करके टेक्स्ट हाइड कर सकती हैं आप

how to hide photos and documents folder in laptop

फोल्डर हाइड करने के बाद कैसे देखें?

  • इसके लिए आपको File Explorer के ऊपर व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां Hidden items का ऑप्शन नजर आएगा, इसपर क्लिक करें।
  • इसपर क्लिक करते ही आपको हिडन फोल्डर नजर आने लगेगा।
  • Apple Laptop में फाइल छिपाने का तरीका
  • इसके लिए पहले उस फाइल या फोल्डर को चुनें, जिसे हाइड करना है।
  • अब आप कीबोर्ड से Command + Shift + (. ) डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यह कमांड देत ही फाइल हाइड हो जाएगी।
  • फाइल को दोबारा देखने के लिए आपको उसी कमांड को फिर से दबाना है।
  • यह फोल्डर हाइड करने का सबसे अच्छा तरीका है। 

इसे भी पढ़ें- Instagram पर अपने रिश्तेदारों को बिना ब्लॉक किए भी कर सकती हैं हाइड, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

how to hide photos and documents folder in laptop2

इसके अलावा कई ऐप्स भी आती हैं, जिससे आप फोल्डर पर लॉक लगा सकते हैं। इससे कोई आपके फोल्डर पर क्लिक नहीं करेगा। साथ ही आप अपने फोल्डर को ZIP या RAR फाइल में भी बदल सकती हैं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।