herzindagi
tanushree dutta filed defamation rakhi sawant

#MeToo: तनुश्री ने राखी पर मानहानि का मुकदमा कर मांगे 10 करोड़, अब राखी करेंगी 50 करोड़ की मांग

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा किया है। यहां बता दें कि राखी ने कहा था, “तनुश्री ड्रग्स लेकर अपनी वैन में पड़ी थी और नाना के कहने पर वह गाना मुझे करना पड़ा था।“
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-23, 13:16 IST

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर मानहानि का मुकदमा कर 10 करोड़ रुपये की मांग की है। Me Too मूवमेंट के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मशहूर एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाकर सुर्खियों का हिस्सा बन गईं। 

तनुश्री दत्ता के इन आरोपों को नाना पाटेकर ने सरासर झूठ बताया वहीं सेलेब्रिटीज का एक गुट ऐसा था जो तनुश्री के साथ था जिसमें स्वरा भास्कर, ट्विंकल खन्ना, ऋचा चड्डा, फरहान अख्तर ऐसे नामों की लंबी लिस्ट है लेकिन राखी सावंत इस मामले में तनुश्री पर उंगली उठाने की वजह से सुर्खियों में रहीं। 

tanushree dutta filed defamation rakhi sawant

तनुश्री ने राखी पर किया मानहानि का मुकदमा 

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा किया है। यहां बता दें कि राखी ने कहा था, “तनुश्री ड्रग्स लेकर अपनी वैन में पड़ी थी और नाना के कहने पर वह गाना मुझे करना पड़ा था।“ 

राखी सावंत का वो इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था। इसमें राखी ने कहा, "तनु ने फिल्म के गाने को शूट किया था लेकिन उसे बीच में छोड़ दिया। उसके बाद मेरे पास कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का फोन आया और उन्होंने बस इतना कहा तुम सेट पर आओ, गाना करना है। उनकी बात सुनकर मैं हैरान रह गई क्योंकि अचानक कौन सा गाना? इसके बाद गणेश आचार्य ने कहा कि बस राखी तुम आ जाओ, गाना मैंने बनाया है और अभी शूट करना है। मेरे पास नाना पाटेकर का भी फोन आया। वो बोलने लगे कि तुम गाना कर दो। मैंने जब ये सुना तो फौरन सेट पर पहुंच गई।"

Read more: सुभाष घई पर लगा ड्रग देकर रेप करने का आरोप, चित्रागंदा ने कहा उन्हें कपड़े उतारने को कहा गया

राखी ने बताया कि उन्हें सेट पहुंचने पर पता चला कि गाना तनुश्री दत्ता का था जिसकी वो थोड़ी बहुत शूटिंग कर चुकी हैं लेकिन अब कोऑपरेट नहीं कर रहीं हैं। उस दिन की घटना बताने के साथ-साथ राखी ने तनुश्री पर ड्रग्स लेने का भी आरोप लगाया था और जमकर गालियां दी थीं। इसी सिलसिले में तनुश्री ने राखी सावंत पर मानहानि का मुकदमा किया है और साथ ही बदले में 10 करोड़ रुपये की मांग की है। 

यह विडियो भी देखें

राखी ने तनुश्री को जवाब देते हुए कहा है कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान तनुश्री द्वारा उन्हें लोवर क्लास कहने पर वह उन पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करेंगी। 

tanushree dutta filed defamation rakhi sawant

राखी का तनुश्री को जवाब 

राखी सावंत ने तनुश्री के मानहानि का मुकदमा करने पर उन्हें 50 करोड़ की मांग करने की धमकी दी है। 

राखी सावंत का कहना है, “जब तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर और राज ठाकरे ने भाव नहीं दिया तब वह मेरे पीछे पड़ गई हैं। वह लूटना चाहती थीं लेकिन उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हुई। तनुश्री यह सब पब्लिसिटी, पासपोर्ट, वीजा, बैंक अकॉउंट या फिर बॉलिवुड में अपनी वापसी के लिए किया हो लेकिन उनकी दाल कहीं गल नहीं रही इसलिए उन्होंने अब मुझे अपना टार्गेट बनाया है और मेरे खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। अभी तक वह मीडिया-मीडिया खेल रही थीं अब कोर्ट-कोर्ट का खेल खेलेंगी। कोर्ट में मैं उसे मुंह तोड़ जवाब दूंगी।“ 

 

साथ ही राखी सावंत ने कहा, “तनुश्री दत्ता ने मुझपर 10 करोड़ का मानहानि का केस किया है। मैं उसके ऊपर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा लगाऊंगी। 10 करोड़ का मानहानि करने से पहले उसे 10 लाख रुपये कोर्ट में जमा करने पड़ेंगे। मुझे उसने लोवर क्लास कहा इसलिए मैं तनुश्री पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करूंगी। मैं उसके लिए कोर्ट में 50 लाख जमा करती हूं।“

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।