तनुश्री ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि उनकी ज़िन्दगी में दुर्गा पूजा का क्या महत्व है। बचपन से लेकर अब तक वो किस तरह इस त्यौहार को मनाती है और इस साल वो इन 10 दिनों को कैसे सेलिब्रेट करने वाली हैं, आइये जानते हैं-
दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो गई है और आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी इस धूम के रंग में रंगने को तैयार हैं। सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुर्गा पूजा की धूम इंडिया के बाहर US में भी देखने लायक होती हैं और इस बारे में हमें बता रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता जो पिछले कई सालों से US रह रही थीं।
तनुश्री ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि उनकी ज़िन्दगी में दुर्गा पूजा का क्या महत्व है। बचपन से लेकर अब तक वो किस तरह इस त्यौहार को मनाती है और इस साल वो इन 10 दिनों को कैसे सेलिब्रेट करने वाली हैं, आइये जानते हैं-
Image Courtesy: Tanushree Dutta/Instagram
तनुश्री ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि हम 10 दिनों के लिए अलग-अलग नए कपड़े पहनते थे और इसकी शॉपिंग कई दिनों पहले से शुरू हो जाती थी। लोगों से, रिश्तेदारों से और कम्युनिटी के लोगों से मिलना और ढेरों मिठाइयाँ खाना.... बचपन में दुर्गा पूजा का मतलब यही था जिसे में आज भी याद करती हूँ तो बहुत खुश होती हूँ। बंगाली फैमिली से हूँ तो दुर्गा पूजा के ये दिन हुमारे लिए बहुत ख़ास हैं। मैं हमेशा से ही देवी भक्त रही हूँ और मैं खुश हूँ कि इस साल दुर्गा माँ और शिवजी ने मुझे बुराइयों से लड़ने की शक्ति दी है।
Read more: बहन तनुश्री दत्ता से सीखा है ‘मत सोचो कि लोग क्या सोचेंगे’
Image Courtesy: Tanushree Dutta/Instagram
तनुश्री ने बताया कि इस साल मुझे अपना वार्डरॉब अपडेट करने का समय नहीं मिला इसलिए कुछ ख़ास तैयारियां नहीं कर रही हूँ मगर मैं इस बात का पूरा ध्यान रख रही हूँ कि मैं साड़ीज़ पहनूं जिसके साथ बेसिक मेकअप और गोल्डन ज्वेलरी पहनूं। और इसके अलावा लोगों से मिलना तो होगा ही!
यह विडियो भी देखें
तनुश्री ने हमें बताया कि जब वो US में थीं तो वहाँ भी इंडियन कम्यूनिटी मिलकर दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करती थीं। वहाँ भी 10 दिनों तक माँ दुर्गा की आरती होती थी और मैं हर आरती में जाती थी। मेरे पेरेंट्स और बहन इशिता अक्सर इस दौरान US आ जाते थे और अगर किसी कारण वो नहीं आ पाते तो हम रोज़ाना एक दूसरे को वीडियो कॉल कर लेते थे।
Image Courtesy: Tanushree Dutta/Instagram
तनुश्री ने इस त्यौहार के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि वैसे मैं जब से US से लौटी हूँ मेरी माँ मुझे अक्सर रोज़ाना फिश करी खिला रही हैं मगर दुर्गा पूजा के दौरान हमारे घर पर बिलकुल खाना नहीं बनता। माँ दुर्गा को चढ़ाया जाने वाला भोग या प्रसाद और पंडितों द्वारा बनाया गया सात्विक भोजन ही हमारा खाना होता है। यह बहुत ही टेस्टी होता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।