herzindagi
how to clean switch board

गंदे और चिपचिपे स्विच बोर्ड को क्लीन करने नया तरीका वायरल, बस खर्च करने होंगे 10 रुपये

गंदे और चिपचिपे स्विच देखने ही नहीं, छूने में भी अजीब लगते हैं। ऐसे में यहां हम एक वायरल ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको महज 10 रुपये खर्च करने होंगे। 
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 18:42 IST

घर की सफाई की जब भी बात आती है, तो सबसे ज्यादा स्विच बोर्ड को इग्नोर किया जाता है। सफाई की कमी की वजह से स्विच बोर्ड पर गंदगी और मैल जम जाती है। यह मैल और गंदगी स्विच बोर्ड की चमक कम करती ही है, साथ ही दीवारों की रौनक भी खराब करती है। ऐसे में स्विच बोर्ड को साफ और चमचमाता रखना जरूरी हो जाता है। लेकिन, कई लोगों को स्विच बोर्ड पर जमी गंदगी और मैल को साफ करना एक झंझट भरा काम लगता है। क्योंकि, गलत तरह से सफाई करने की वजह से स्विच बोर्ड में पानी या नमी जाने का खतरा रहता है। लेकिन, अब एक नया तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 10 रुपये का खर्च करके स्विच बोर्ड को चमकाया जा सकता है।

इस वायरल तरीके में न तो महंगे क्लीनर की जरूरत है और न ही किसी स्पेशल केमिकल की। इसे आजमाने के लिए आपको बस एक आम चीज की जरूरत होगी, जो ज्यादातर घरों में मिल जाती है। यह चीज और कुछ नहीं, बल्कि पेट्रोलियम जेली है। आइए, यहां जानते हैं कि पेट्रोलियम जैली की मदद से किस तरह से स्विच बोर्ड की सफाई की जा सकती है।

स्विच बोर्ड क्लीन करने में मदद कर सकता है पेट्रोलियम जेली

petroleum jelly to clean switch board

स्विच बोर्ड की सफाई में पेट्रोलियम जेली एक असरदार तरीका साबित हो सकता है। पेट्रोलियम जेली की चिकनाई गंदगी और दाग-धब्बों को आसानी से हटाने में मदद कर सकती है। इतना ही नहीं, जैली की परत स्विच बोर्ड पर एक प्रोटेक्टिव लेयर भी बना देती है, जिससे उसमें दोबारा गंदगी जल्दी नहीं जमती है। आइए, यहां जानते हैं कि पेट्रोलियम जेली से किस तरह से स्विच बोर्ड की सफाई की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: गंदे और काले स्विच बोर्ड को सिर्फ 5 मिनट में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा

स्विच बोर्ड की सफाई के लिए सबसे पहले एक प्लेट में पेट्रोलियम जेली निकाल लें और रूई की बॉल्स बना लें। अब इन रूई की बॉल्स पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। पेट्रोलियम जेली लगी कॉटन बॉल्स को स्विच बोर्ड पर रगड़ें। पेट्रोलियम जेली से साफ करने के बाद एक सूती कपड़ा या माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और इससे स्विच बोर्ड को अच्छी तरह से पोछ लें, जिससे एक्स्ट्रा जैली हट जाए। इस ट्रिक की मदद से स्विच बोर्ड साफ किए जा सकते हैं। हालांकि, इस वायरल ट्रिक में केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो यह उनके मुकाबले कम असरदार हो सकती है। लेकिन, 2 से 3 बार इस ट्रिक का इस्तेमाल करने से स्विच बोर्ड की गंदगी और मैल एकदम साफ हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

इन ट्रिक्स से भी क्लीन कर सकते हैं स्विच बोर्ड

नींबू और नमक 

ways to clean switch board

स्विच बोर्ड की सफाई के लिए सबसे पहले एक कटोरी में नींबू का रस निकाल लें और उसमें आधा चम्मच नमक डालें। नमक और नींबू रस को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और उसे रूई की मदद से स्विच बोर्ड पर लगाएं। नींबू और नमक के मिक्सचर को 5 से 10 मिनट के लिए गंदे स्विच बोर्ड पर लगा रहने दें और फिर एक साफ कपड़े से पोंछ लें। 

इसे भी पढ़ें: 5 रुपये में चमक जाएगी दीवारें, स्विच बोर्ड और टाइल्स पर लगे दाग, बस गर्म पानी में मिलाएं यह चीज

शेविंग क्रीम और बेकिंग सोडा

स्विच बोर्ड पर जमी मैल और गंदगी को साफ करने के लिए एक चम्मच शेविंग क्रीम लें और उसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। शेविंग क्रीम और बेकिंग सोडा को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद स्विच बोर्ड पर लगा दें और फिर सूती कपड़े से रगड़कर साफ करें। इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मेन पावर को पहले बंद कर दें। क्योंकि, थोड़ा सा भी पानी और लिक्विड से करंट लग सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।