सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) कल से सुर्खियों में है। उनकी और ललित मोदी (Lalit Modi) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दरअसल ललित मोदी ने कल सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने और सुष्मिता सेन के रिश्ते के बारे में बताया था। उन्होंने सुष्मिता के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। ललित मोदी के बाद सुष्मिता सेन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं। आइए जानते हैं सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट किया है।
सुष्मिता ने कहा आई एम इन हैप्पी प्लेस
View this post on Instagram
सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी बेटियों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मैं खुश जगह पर हूं। ना ही मेरी सगाई हुई है और न ही शादी। मुझे अनकंडिशनल प्यार मिल रहा है। मैं बहुत स्पष्टीकरण दे चुकी हूं। अब वापस काम करना है। मेरे साथ खुशियां साझा करने के लिए धन्यवाद और जो नहीं कर रहे वो मेरा बिजनेस नहीं है। मैं आप लोगों से प्यार करती हूं। आधे घंटे के अंदर सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर 60 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। अपनी बेटियों के साथ फोटो अपलोड करना उनका अपनी बेटियों के लिए प्यार दिखाता है। उनकी एक बेटी का नाम अलीशा और दूसरी का रेने है।
इसे भी पढ़ेंः Sushmita Sen-Lalit Modi: नई लव स्टोरी हुई वायरल, सामने आईं डेटिंग की तस्वीरें
ललित मोदी ने भी किया था पोस्ट
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन से पहले कल ललित मोदी ने अपनी और सुष्मिता की फोटो शेयर करते हुए अपने रिश्ते के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था, 'नई शुरुआत' और उसके बाद सुष्मिता को अपनी 'बेटर हाफ' भी बताया। हालांकि दोनों ने अपने पोस्ट में साफ कर दिया है कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है। जबकि ललित मोदी ने अपने पोस्ट में ऐसा भी लिखा था हम एक दिन शादी भी करेंगे। ललित मोदी साल 2010 से भारत में नहीं रह रहे हैं। उनपर टैक्स चोरी और पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इसके बाद से वह लंदन में रह रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः सुष्मिता सेन भारत लेकर आई थी मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए उनके बारे में
दोनों के रिश्ते ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोग इस रिलेशनशिप पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। इससे पहले सुष्मिता रोहमन शॉल के साथ काफी अच्छा रिश्ता शेयर कर रही थीं। सुष्मिता सेन जल्द ही आर्या के नए सीजन में नजर आने वाली है।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Sushmita Sen/Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।