यूं तो हम आए दिन लोगों को महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की बात करते सुनते हैं लेकिन वास्तविक सच्चाई को नजरअंदाज करना भी गलत होगा। सच यह है कि आज महिलाओं को सड़क पर चलते वक्त कई तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता है जिसमें से एक रेप भी है।
गौर करने वाली बात तो तब आती है जब रेप पीड़िताओं को 2 फिंगर टेस्ट कराने को कहा जाता है। शायद आप ना जानते हों लेकिन कई बार रेप पीड़िताओं को 2 फिंगर टेस्ट भी कराया जाता है और इस टेस्ट के नकारात्मक पक्ष पर समय-समय पर चर्चाएं की जाती रही हैं।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे लेकर नाराजगी व्यक्त की है। चलिए पहले यह समझते हैं कि 2 फिंगर टेस्ट क्या है?
इस टेस्ट में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में दो उंगली डालकर उसकी वर्जिनिटी के बारे में जानने की कोशिश की जाती है। टेस्ट लेकर यह समझने की कोशिश की जाती है कि पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए है या नहीं। 2018 में यूएन और डब्ल्यूएचओ ने भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिए 'टू-फिंगर टेस्ट' पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था। डब्ल्यूएचओ का यह भी मानना है कि 2 फिंगर टेस्ट वर्जिनिटी चेक नहीं कर सकता है।
इसे भी पढ़ेंःSC On Abortion: बलात्कार की श्रेणी में आया मैरिटल रेप, हर महिला को मिला अबॉर्शन का अधिकार
यह विडियो भी देखें
किसी भी महिला के साथ रेप के बाद उसी का टेस्ट करना किसी भी कीमत पर एक सही स्टेप नहीं है। यही कारण है कि जस्टिस चंद्रचूड़ ने भी कहा कि यह टेस्ट "सेक्शुअली एक्टिव महिला का बलात्कार नहीं हो सकता" जैसी मानसिकता को दिखाता है। ना सिर्फ सोच बल्कि शारीरिक रूप से भी इस टेस्ट को देना एक महिला को पुन: पीड़ित करने के सामान है।
इस टेस्ट पर 2013 में ही बैन लग चुका है लेकिन बावजूद इसके कई घटनाओं में हमने इस टेस्ट का जिक्र होते सुना है। ऐसा होना गलत है इसलिए सुप्रीम कोर्ट में अपना फैसला सुनाया है।
2 फिंगर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई टिप्पणी काफी सराहनीय है। हालांकि कुछ प्रश्न भी हैं जो खड़े होने लाजमी हैं। 2013 में बैन लगने के बाद भी इस टेस्ट का होना साफ दिखाता है कि महिलाओं के लिए अभी भी एक लंबी राह बाकी है।
इसे लेकर खुश हुआ जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट समाज में होने वाले इस तरह के अपराध के बारे में सोचता है, लेकिन अगर बैन के 9 साल बाद भी इस तरह की चर्चा हो रही है तो ये समझने वाली बात है कि आखिर मामला कितना गंभीर है।
महिलाओं को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने वाला ये टेस्ट अभी भी मेडिकल कोर्स का हिस्सा है और इसको लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने बताया है। ये सही नहीं है और इसके बारे में और कड़े कदम उठाने चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःक्या हैं अबॉर्शन के कानूनी पेंच, जानिए इससे जुड़े नियम
बेटी, मां, बहन या किसी भी रूप में मौजूद महिला का सम्मान करना जरूरी है। महिलाओं को बराबरी की नजर से देखने के लिए जरूरी है कि 2 फिंगर टेस्ट जैसी सारे बिंदुओं पर बारीकी से काम किया जाए। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? यह हमे इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।