
सुप्रीम कोर्ट ने एडल्टरी कानून पर लंबी सुनवाई के बाद आखिरकर इस 158 साल पुराने कानून (IPC 497 ) को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जो भी व्यवस्था किसी महिला की गरिमा कम करती है या फिर उसके साथ भेदभाव करती है, वह संविधान के कोप का पात्र बनती है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि ऐसे प्रावधान, जिनमें महिलाओं के साथ गैरसमानता की बात कही गई है, वे असंवैंधानिक हैं। शीर्ष अदालत ने इस कानून को एकपक्षीय और मनमाना बताया है।

Image courtesy : Freepik
देश के प्रधान न्यायाधीश ने एडल्टरी लॉ पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि पति महिला का मालिक नहीं है। यह कानून महिला के जीवन के अधिकार को प्रभावित कर सकता है। लेकिन इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह निस्संदेह तलाक का आधार हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल-फिलहाल में महिलाओं की स्वतंत्रता बाधित करने वाले कई मामलों में अहम फैसले सुनाए हैं और उन्हें कानूनी तौर पर संरक्षण देने का प्रयास किया है। अब इस ऐतिहासिक फैसले से महिलाएं निश्चित रूप से अपने जीवन के निर्णयों को विवेक के आधार पर ले सकेंगी।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंगटन नरीमन, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की पीठ ने कहा, 'एडल्टरी कानून महिलाओं को पतियों की संपत्ति मानता है। गौरतलब है कि संविधान पीठ ने एकमत से इस मामले में फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'यह कानून महिलाओं की चाहत और यौन इच्छा का असम्मान करता है। लेकिन, अगर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से एक जीवनसाथी सुसाइड कर लेता है और यह बात अदालत में साबित हो जाती है, तो आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा चलाया जा सकता है।'
Read more : सुप्रीम कोर्ट ने अपने एतिहासिक फैसले में कहा कि समलैंगिकता अब अपराध नहीं है

एडल्टरी कानून को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद याचिकाकर्ता के वकील राज कल्लिशवरम ने कहा, 'इस ऐतिहासिक फैसले से मैं बेहद खुश हूं। भारत के लोगों को भी इससे खुश होना चाहिए। इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती हूं। इस कानून को पहले ही रद्द कर देना चाहिए था। यह ब्रिटिश काल का कानून है। ब्रिटिश इस कानून को रद्द कर चुके हैं, वहीं हम इस कानून को ढो रहे थे।'
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने आठ अगस्त को इस पर फैसला सुरक्षित रखा था। 158 साल पुरानी भारतीय दंड संहिता की धारा 497 में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को अपराध माना गया है। इसमें विवाहेतर संबंध रखने वाले पुरुष को आरोपी बनाए जाने का प्रावधान था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।