सनी लियोनी बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सनी लियोनी ने भारत में शुरुआती फेम बिग बॉस में एंट्री करके पाया था। लेकिन भारत में उनका खुले दिल से स्वागत किया गया। सनी पर फिल्माया गया रागिनी एमएमएस 2 का गाना 'बेबी डॉल' सुपरहिट रहा था। सनी लियोनी की वन नाइट स्टेंड, जिस्म 2, एक पहेली लीला और जैकपॉट जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सनी लियोनी अपनी फिल्मों और फैशन के अलावा अपने फैमिली के साथ बिताए गए वक्त के लिए भी खासतौर पर सुर्खियों में रहती हैं। सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने जब बेटी को सरप्राइज देने के लिए फ्रोजन थीम वाली बर्थडे पार्टी रखी तो बेटी खुशी से झूम उठी।
इसे जरूर पढ़ें:सनी लियोनी के इन स्टाइलिश लुक्स से लें डेट नाइट की इंस्पिरेशन

इस सेलिब्रेशन में सनी लियोनी के ट्वीन बेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर भी मस्ती करते नजर आ रहे थे। इस पार्टी की तस्वीरें सनी लियोनी और डेनियल वेबर दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। डेनियल वेबर ने तस्वीरों के साथ एक खूबसूरत सा मैसेज लिखा, 'निशा कौर वेबर, भगवान ने तुम्हारे रूप में मुझे तोहफा दिया है। मैं जितना बयां कर सकता हैूं, उससे भी ज्यादा प्यार करता हूं। हैपी बर्थडे बेबी लव।
इस पर सनी लियोनी ने लिखा, 'मेरी प्यारी सी परी निशा कौर वेबर को हैप्पी बर्थडे। तुम मेरी जिंदगी का उजाला हो और तुम भगवान की तरफ से भेजा गया फरिश्ता हो। हैप्पी बर्थडे बेबी गर्ल।' सनी लियोनी और डेनियल वेबर दोनों ही बेटी निशा वेबर का काफी ज्यादा खयाल रखते हैं। गौरतलब है कि निशा कौर वेबर उनकी गोद ली हुई बेटी हैं। बर्थडे पार्टी के दौरान सनी लियोनी, डेनियल वेबर और साथ में उनके ट्वीन्स अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर की ग्रुप फोटो भी क्लिक की गईं। इसी दौरान निशा वेबर किसी बात से रूठ गईं। इस दौरान प्यारे पापा ने रूठी हुई बेटी को प्यार से मनाया और उनके साथ कुछ कदम चलकर बेटी को खुश कर दिया।
सनी लियोनी रखती हैं बेटी की पढ़ाई का खयाल
कुछ वक्त पहले सनी लियोनी की बेटी का होम वर्क कराती हुई तस्वीरें वायरल हुई थीं। ये तस्वीर सनी ने तब पोस्ट की थी, जब वह दुबई हॉलीडे मनाने के लिए गई थीं। इन छुट्टियों में निशा अपनी बेटी का होमवर्क बहुत प्यार से पूरा करा रही थीं। सनी अपनी बेटी के कितना करीब हैं, यह सोशल मीडिया पर शेयर की हुई उनकी तस्वीरों को देखकर साफ पता लगता है। अक्सर सनी अपनी बेटी के साथ एंजॉय करती नजर आती हैं।
सनी और डेनियल वेबर, दोनों ही अपनी बेटी निशा वेबर को खूब पैंपर करते हैं। भारत में अक्सर बेटियों की तुलना में बेटों को ज्यादा अहमियत दिए जाने के मामले सामने आते हैं, लेकिन जिस सनी और डेनियल वेबर जिस तरह से अपनी बेटी को प्यार करते हैं, वह सभी पेरेंट्स को सीख देता है। हम यही उम्मीद करेंगे कि सनी लियोनी, बेटी निशा कौर वेबर और उनकी फैमिली में प्यार इसी तरह बरकरार रहे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों