बेडरूम को यूं तो एक रिलैक्सिंग स्पेस माना जाता है। लेकिन फिर भी ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हंे हम बेडरूम में ही रखते हैं। कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज व अन्य कई रोजमर्रा की आइटम्स को बेडरूम में रखा जाता है। खासतौर से, अगर आप एक ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं तो आपको खुद के लिए एक पर्सनल बेडरूम ही मिलता है, जिसमें आपको अपना सभी जरूरी सामान रखना होता है।
हालांकि, अगर आपका बेडरूम छोटा है तो यह हो सकता है कि आपके लिए सभी सामान को आर्गेनाइज्ड तरीके से रखने में परेशानी हो। आपको यह समझ ही नहीं आता हो कि आप अपना सारा सामान बेडरूम में किस तरह रखें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज दे रहे हैं, जिसे अपनाकर आपको छोटे बेडरूम में भी स्टोरेज प्रोब्लम नहीं होगी-
बनवाएं वॉल शेल्फ
अगर आपके बेडरूम में स्पेस कम है तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप वर्टिकल स्पेस को इस्तेमाल करें। मसलन, आप दीवारों पर शेल्फ बनवाने का विचार कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत से अनुसार उसे कस्टमाइज करवा सकते हैं। खासतौर से, अगर आप बेडरूम में टीवी पैनल बनवा रहे हैं तो ऐसे में उसके चारों ओर भी फ्लोटिंग शेल्फ बनवाई जा सकती हैं।
अंडर बेड स्टोरेज पर दें ध्यान
बेड के बिना कोई भी बेडरूम अधूरा है। लेकिन जब आप अपने बेडरूम (बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स) में बेड रख रहे हैं तो आपको अंडर बेड स्टोरेज पर भी ध्यान देना चाहिए। यह एक ऐसा स्पेस है, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, यहां पर आप बेहद ही स्मार्ट तरीके से अपना सामान रख सकते हैं। आप अपने बेड को अपनी जरूरत के अनुसार डिजाइन करवा सकते हैं या फिर खुद ही बास्केट या रैक आदि की मदद से बेड के नीचे स्टोरेज स्पेस क्रिएट कर सकते हैं।
दरवाज़े के पीछे करें स्टोरेज
दरवाज़े के पिछले हिस्से को अक्सर खाली जगह माना जाता है। हालांकि छोटी-छोटी चीज़ें रखने के लिए यह यकीनन एक आदर्श कोना है। आप यहां पर कपड़ों से लेकर मेकअप का सामान स्टोर कर सकते हैं। खासतौर से, एक छोटे बेडरूम में आपको इस स्पेस को मैक्सिमाइज करने की कोशिश करनी चाहिए। आजकल मार्केट में ओवर द डोर आर्गेनाइजर मिलते हैं। आप इसमें इनवेस्ट करें। इस तरह आप यहां पर काफी सारा सामान आर्गेनाइज्ड तरीके से रख पाएंगे।
यह भी पढ़ें-बेडरूम के दरवाजे को डेकोरेट करेंगे ये टिप्स
मल्टीपर्पस हो फर्नीचर
छोटे बेडरूम के लिए मल्टीपर्पस फर्नीचर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। इनका सबसे अच्छा लाभ यह होता है कि आप इन्हें कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर आपको स्पेस प्रोब्लम भी नहीं होती है। इतना ही नहीं, आजकल इन मल्टीपर्पस फर्नीचर में स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। जिससे आपके लिए अपने सामान को आर्गेनाइज्ड तरीके से रखना काफी आसान हो जाता है।
हेडबोर्ड के चारों ओर करें स्टोरेज
अगर आपका बेडरूम काफी छोटा है तो ऐसे में आप हेडबोर्ड के चारों ओर भी दीवार पर अलमारियां बनवाकर अपने स्टोरेज स्पेस को मैक्सिमाइज कर सकते हैं। इस तरह बनवाई गई अलमारियां देखने में भी काफी अच्छी लगती हैं। साथ ही साथ, इससे आपको छोटे बेडरूम में भी स्पेस प्रोब्लम का सामना नहीं करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- DIY Magazine Reuse: होम डेकोर के लिए पुरानी मैगजीन का ऐसे करें इस्तेमाल, बनाएं ये सामान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों