बेडरूम के दरवाजे को डेकोरेट करेंगे ये टिप्स

अगर आप अपने बेडरूम के दरवाजे को डेकोरेट करना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स यकीनन आपके बेहद काम आएंगे।

tips to decor bedroom door

हम सभी अपने बेडरूम को सजाने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। बेडरूम की वॉल से लेकर कैबिनेट और बेड को हम कई अलग तरीकों से डेकोरेट करते हैं। लेकिन बेडरूम के दरवाजे पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। अमूमन हम दरवाजों को ऐसे ही छोड़ देते हैं। लेकिन अगर बेडरूम के साथ-साथ उसके दरवाजों को भी डेकोरेट किया जाए तो इससे पूरे रूम को एक मेकओवर मिलता है।

अमूमन हम घर के मेन डोर को तो डेकोरेट करते हैं, लेकिन बेडरूम के दरवाजे को ऐसे ही छोड़ देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बेडरूम के दरवाजे को डेकोरेट करने के लिए कुछ अमेजिंग आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

करवाएं पॉप कलर

अगर आप अपने बेडरूम के दरवाजे को एक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में आप बेसिक ब्राउन कलर से पेंट ना करवाएं। बल्कि आप कुछ ब्राइट व पॉप कलर का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप ऐसे कलर का इस्तेमाल करें जो आपके बेडरूम के कलर को कॉम्पलीमेंट करता हो। जब आप ब्राइट कलर से पेंट करवाते हैं तो इससे दरवाजे का लुक बस देखते ही बनता है।

वॉलपेपर की लें मदद

अमूमन हम वॉलपेपर को घर की अलग-अलग दीवारों पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसे बेडरूम के दरवाजे पर लगाना भी अच्छा आइडिया हो सकता है। आप अपने बेडरूम की इंटीरियर थीम को ध्यान में रखकर दरवाजे पर वॉलपेपर लगाएं। आजकल मार्केट में कई कलर, डिजाइन व पैटर्न के वॉलपेपर मिलते हैं जो आपके बेडरूम के दरवाजे का पूरी तरह से मेकओवर कर देंगे।

वाशी टेप से बनाएं डिज़ाइन

अगर आप खुद ही अपने बेडरूम के दरवाजे को डेकोरेट करना चाहती हैं तो ऐसे में वाशी टेप का इस्तेमाल करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। आजकल मार्केट में कई कलर, डिजाइन व पैटर्न की वाशी टेप मिलती हैं, जिनकी मदद से आप दरवाजे पर कई तरह के डिजाइन बना सकती हैं। इन टेप का इस्तेमाल करने का एक फायदा यह भी है कि आप हर थोड़े दिन में अपने बेडरूम की दीवार का लुक चेंज कर सकती हैं।

दरवाज़े के नॉब और हैंडल पर करें फोकस

बेडरूम के दरवाजे को सजाने के लिए आप उसके नॉब या हैंडल पर भी उतना ही ध्यान दें। इन दिनों मार्केट में कई अलग-अलग डिजाइन के नॉब व हैंडल मिलते हैं, जो आपके दरवाजे को एक क्लासी लुक देते हैं। हो सकता है कि आपने कभी इस ओर ध्यान ना दिया हो, लेकिन आप अपने बेडरूम के नॉब और हैंडल को चेंज करके भी उसके लुक को बदल सकते हैं।

फैब्रिक का करें इस्तेमाल

यह भी एक तरीका है बेडरूम के दरवाजे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने का। आप लकड़ी के दरवाजे पर फैब्रिक का इस्तेमाल करके उसके पूरे लुक को चेंज कर सकती हैं। इन दिनों मार्केट में दरवाजे पर लगाने के लिए थिक फैब्रिक अलग से मिलता है। आप इसमें प्लेन से लेकर प्रिंटेड फैब्रिक को चुन सकती हैं। यकीन मानिए, इससे आपके बेडरूम का दरवाजा बेहद ही एलीगेंट और क्लासी लुक देगा।

तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और अपने बेडरूम के दरवाजे के लुक को एक चेंज दें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP