फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई

फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई जिसके बारे में भारतीय मीडिया को भारतीय राजदूत ने अटकलें लगाने से मना किया है।

sridevi death cause accidental drowning bollywood main

कल तक खबरें आ रही थी कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है। लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट ने इन खबरों को झुठला दिया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई है। ऐसे में भारतीय मीडिया, जिसके लिए श्रीदेवी की मौत एक बहुत बड़ा मौका है, जमकर फायदा उठा रहा है और उनकी मौत को लेकर कई सारी अटकलें लगा रहा है। जिसके कारण यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने भारतीय मीडिया को अटकलें लगाने से मना कर दिया है।

मौत बाथटब में डूबने से हुई

फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत हृदय गति के रुकने से नहीं बल्कि बाथटब में डूबने से हुई। कहा जा रहा है कि नशे में उन्हें चक्कर आया और वे टब में गिर गईं व डूब गईं। रिपोर्ट में उनके शरीर में एल्कोहल की मात्रा भी पाई गई है।

भारत नहीं पहुंचा पार्थिव शरीर

फॉरेंसिक जांच के बाद श्रीदेवी की डेड बॉडी को रिलीज कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि दुबई पुलिस ने यह केस आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है। आपको बता दें कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अब तक भारत नहीं पहुंचा है और ऐसा स्थानीय कानूनों के कारण हो रहा है। फिलहाल उनके शव को परिवार को सौंपने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

कानूनी प्रक्रियाओं की वजह से हो रही देरी

ये अभी तक किसी को नहीं मालूम कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई कब आएगा। लेकिन इसे लेकर भारतीय मीडिया जो बार-बार नए अटकलें लगा रहा है उसे लेकर यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने बंद करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि भारतीय मीडिया को इस संबंध में अटकलें लगाना बंद करना चाहिए। दुबई पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाने में कानूनी प्रक्रियाओं की वजह से देरी हो रही है।

sridevi death cause accidental drowning bollywood in

इस बारे में भारतीय राजदूत ने ट्वीट किया है कि श्रीदेवी की अचानक मौत में मीडिया की दिलचस्पी की बात समझी जा सकती है। मौत का कारण पता लगाने का काम विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए और सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

की गई बोनी कपूर से पूछताछ

इस मामले में पूछाताछ के लिए पुलिस ने बोनी कपूर को बुलाया और उनसे पूछताछ की। उनके पूछताछ के बयान को रिकॉर्ड कर पुलिस ने उन्हें होटल में वापस जाने की इजाजत दे दी।

अनिल कपूर के घर में इकट्ठे हो रहे सितारे

अनिल कपूर के घर में बॉलीवुड के लोग इकट्ठे हो रहे हैं। उधर, श्रीदेवी के प्रशंसक भी मुंबई के वर्सोवा स्थित श्रीदेवी के बंगले के बाहर जुटे हुए हैं। सभी लोगों को उनके अंतिम दर्शन का इंतजार है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP