श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं। शनिवार देर रात उनका दुबई में निधन हो चुका है। उनके न रहने की अचानक आई खबर ने सभी को चौंका दिया है। श्रीदेवी के फैंस से लेकर पूरा बॉलीवुड सदमे हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि जो श्रीदेवी लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी पिकचर्स अपडेट कर रही थीं,वो अचानक दुनिया कैसे छोड़ गई। हर किसी की जुबान पर आज केवल श्रीदेवी का ही नाम है कोई उनके अभिनय की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी फिटनेस को लेकर चर्चा कर रहा है। सभी अपनी अपनी तरह से उनके जाने पर अपना दुख जता रहे हैं। मगर दुख जाताने वालों में कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनका तरीका औरों से कफी जुदा है। खासतौर पर इन लोगों में मर्दों की संख्या ज्यादा है। चलिए हम आपको बताते हैं कि श्रीदेवी के जाने के बाद उनके बारे में किसने क्या कहा।
मौत से चंद घंटे पहले उनके साथा था: अमर सिंह
करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलिवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी के निधन के बाद दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, श्री देवी के परिवार के करीबी माने जाने वाल राज्यसभा सांसद अम सिंह भी श्री देवी के निधन बहुत दुखी हैं। वह इस घटना से इतने ज्यादा दुखी हैं कि मीडिया से बात करने पर वह रोने लगे। उन्होनें कहा, रात में घटना होने के बाद बोनी भाई ने खुद ही फोन कर के बताया कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। यह सुन कर मुझे तो लगा जैसे दुनिया ही लुट गई हो। एक पल को विश्वास नहीं हुआ फिर मैंने खुद को संभाला और उनसे पूछा कि क्या दुबई आउं या मैं क्या कर सकता हूं उनके लिए। इस खबर से मेरे जीवन में बेहद खालीपन सा आ गया है। अपने दर्द को बयान करने के लिए मेंरे पार शब्द नहीं हैं। मैं तो उसी दुबई के उसी फंक्शन में मौजूद था जहां श्रीदेवी भी थीं। मुझे एक जरूरी काम की वजह से भारत वापिस लौट कर आना पड़ा नहीं तो कुछ समय उनके साथ और बिता पाता। मैंने तो बोनी से श्रीदेवी और उनकी बटियों के साथ छुट्टी बिताने की बात कही थी।
Read More:श्रीदेवी के ये style moments जो साबित करते हैं कि style किसी उम्र का मोहताज नहीं होता
मुझे नफरत है श्रीदेवी से : राम गोपाल वर्मा
जहां एक तरफ सभी लोग श्रीदेवी के अचानक हो गए निधन को लेकर उन्हें याद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ श्रीदेवी के जाने के गम में चर्चित डायरेक्टर प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा ने श्रीदेवी के नाम बेहद चौक देने वाला पत्र लिख है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि वह श्रीदेवी से नफरत करते हैं। क्योंकि उन्होंने साबित कर दिया कि वह भी आम इंसानों की तरह ही थीं। जबकि मैं तो उन्हें एक कल्पना मानता था। मूझक नफरत है उस भगवान से जिसने श्रीदेवी को मार दिया और नफरत है श्रीदेवी से उनका दिल से धड़कना बंद कर दिया। मुझे खुद से भी नफरत हो रही है क्योंकि श्रीदेवी के न रहने की खबर सुनने के बाद भी मैं अब तक जिंदा हूं।
राम गोपाल वर्मा ने अपने पत्र में बताया कि कैसे पहली बार श्रीदेवी की फिल्म देखने के बाद उन्हें उनसे प्यार हो गया था। उस वक्त श्रीदेवी चेन्नई में रहा करती थीं और उनका घर बेहद छोटा सा था जिसे देख कर विश्वास ही नहीं होता था कि श्री देवी इतने खराब घर में रहती हैं। राम गोपाल ने लिखा कि श्रीदेवी इतनी खूबसूरत थी कि वह सचमुच इंसान इस बात पर उन्हें शक था। वह श्रीदेवी को भगवान का स्वरूपर मानेते थी और उनसे बेहद प्यार करते थे। आज श्रीदेवी के न रहने पर भी वह उनसे प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे।
श्रीदेवी को लोग बॉडी क्यों कह रहे हैं: ऋषी कपूर
श्रीदेवी के साथ दो हिट फिल्म्स चांदनी आर नगीना करने वाले बॉलीवुड एक्टर ऋषी कपूर ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि सभी टेलिविजन चैनल रिपोर्ट कर रहे हैं कि ‘बॉडी रात में मुंबई लाई जाएगी’ अचानक से आपकी पहचान, आपका व्यक्तित्व खो जाता है और महज एक बॉडी बन जाता है??” लोग श्रीदेवी को अचानाक बॉडी क्यों कहने लगे। आदमी के जाने के बाद उसकी पहचान भी मिट जाती है क्या। लोग उसे केवल एक बॉडी समझने लगते हैं। मुझे बहुत दुख है कि अब कभी रात चांदनी नहीं होगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों