
Spiritual Birthday Messages In Hindi: जन्मदिन अपनों के लिए बहुत ही ख़ास मौका होता है, जो साल में एक बार आता है। इस दिन को लोग पार्टी करके या पुरानी यादों को संजोकर मनाते हैं। जन्मदिन पर हम हमेशा खुशी, तरक्की और कामयाबी की दुआएं देते हैं, लेकिन अगर आप इन शुभकामनाओं में ईश्वर का आशीर्वाद भी जोड़ दें तो आपका संदेश और भी गहरा और मीनिंगफुल बन जाता है।
जब हमारे किसी अपने का जन्मदिन होता है, तो हम उन्हें मैसेज भेजकर बधाई देते हैं। अक्सर लोग शायरी या मज़ेदार मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। पर अगर आप इन सबसे हटकर, अपने प्रियजनों को धार्मिक तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं और उनके लिए भगवान के आशीर्वाद की कामना करना चाहते हैं, तो यहाँ आपके लिए कुछ बेहतरीन संदेश दिए गए हैं।
1. जय श्री गणेशाय नमः
भगवान श्री गणेश जी आपको
सुख, स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें और
आपकी सभी मनोकामना पूरी करें !
जन्मदिन की बधाई आपको !

2. तुम्हारा जन्मदिन मंगलमय हो
तुम्हारे सद्गुणों और महिमा की संपदा बढ़ती रहे
सारे जग में सदा तुम्हारी यश कीर्ति फैले
भगवान के चरणों में तुम्हारा प्रेम व विश्वास बना रहे
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !
3. तुम्हारा यह जन्मदिन रमणीय, शुभ
मंगलमय एवं सुखों से भरा हो
तुम्हारी सुख-समृद्धि में वृद्धि हो !
जन्मदिन की शुभकामनाएं आपको !

4. ईश्वर हमेशा आपकी इच्छाओं
को पूरा करें
और अपना आशीर्वाद हमेशा बाएं रखें !
जन्मदिन की बहुत बधाई !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश
5. जय महाकाल !
भगवान शिव आपकी रक्षा करें
भगवान शिव आपको खुश रखे
यही है दुआ इस जन्मदिन कि
आप सदा मुस्कुराते रहें !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !

6. जय श्री गणेशाय नमः
जैसे हर कार्य को करने से पहले
भगवान गणेश को नमन करते हैं
ठीक उसी तरह जीवन के अगले कदम पर
गणेश जी आपका साथ ने छोड़े !
जन्मदिन की बधाई आपको !
7. मेरी दुआ है कि भगवान हर दिन
आपके लिए नई खुशियां और
अवसर लेकर आए !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !

8. आपके जीवन में हमेशा यश और वैभव की प्राप्ति हो तथा
आपके जीवन में निरंतर, खुशी की धारा बहती रहे !
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !
9. तुम्हारे जन्मदिन पर क्या तोहफा भेजूं
सोना भेजूं या चांदी भेजूं
जिसे भगवान शिव ने बनाया है
उसे क्या भेजूं !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !

10. मां सरस्वती का वास हो, मां दुर्गा का साथ हो
जीवन के इस चक्र में भगवान दे आपको सफलता
इससे अधिक क्या दुआ करू आपको लिए !
जन्मदिन की हार्दिक बधाई आपको !
इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
11. भगवान शिव जैसे बसते हैं सभी के दिल में
वैसे ही आप भगवान शिव बसे आपके दिल में
हो शिव का साथ, तो बिगाड़े कोई पका कल !
जन्मदिन की शुभकामनाएं आपको !
12. न गिला करता हूं, न ही शिकवा करता हूं
भगवान शिव से लेकर मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं
कि आज हर साल ऐसे ही जन्मदिन मनाते रहे !
जन्मदिन की हार्दिक बधाई आपको !
13. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
तारों ने गगन से सलाम भेजा है
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी
इन दिल ने भगवान राम के पास पैगाम भेजा है !
जन्मदिन की हार्दिक बधाई आपको !
14. आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,
यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन
भगवान ने तुमसे मिलाया था
जन्मदिन की शुभकामनाएं आपको !
15.ठाकुर जी आपको स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और लंबी आयु प्रदान करें।
उनका आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे। राधे-राधे
16. प्रभु के चरणों में यही अरदास है कि
आपका जीवन भक्ति और प्रेम से ओत-प्रोत हो।
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ!
जय श्री राधे-राधे
17. हर राह में ईश्वर का साथ मिले आपको,
जीवन के हर पल में खुशियों की सौगात मिले आपको।
इस जन्मदिन पर यही है दुआ हमारी,
धर्म की रोशनी और प्रभु का आशीर्वाद मिले आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
18. भक्ति की शक्ति से जीवन संवर जाए,
हर कष्ट हर बाधा दूर हो जाए।
दुआ है यही, प्रभु की कृपा बनी रहे आप पर,
यह नया साल आपके लिए आध्यात्मिक उन्नति लाए।
जन्मदिन मुबारक हो!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।