आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने लोगों की जिंदगी में इस कदर दस्तक दिया है कि अब लोग AI से शादी करने का भी फैसला लेने लगे हैं। पढ़ने में ये खबर थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन यह बात सच है। दरअसल, स्पेन की एक आर्टिस्ट एलिसिया फ्रैमिस ने यह बताया है कि वह जल्द ही AI होलोग्राम से शादी करने वाली हैं। इस तरह, वह एआई से शादी करने वाली दुनिया की पहली महिला बनेंगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलिसिया फ्रैमिस ने शादी का वेन्यू भी तय कर लिया है। इस साल शादी समारोह रॉटरडैम के एक म्यूजियम में होने वाला है। आर्टिस्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने वर्चुअल पार्टनर की तसवीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं।
फ्रैमिस के AI होलोग्राम पति का नाम क्या है?
स्पैनिश आर्टिस्ट ने अपने होने वाले पति का नाम AILex बताया है। महिला ने अपने वर्चुअल पार्टनर की तारीफ करते हुए बताया है कि वह थोड़ा जटिल लॉजिस्टिक्स वाला पुरुष होलोग्राम होगा। दिखने में वह मध्यम आयु वर्ग का होगा। दरअसल, इसे फ्रैमिस के पिछले पार्टनर्स की प्रोफाइल की मदद से बनाया गया है।
हाइब्रिड कपल प्रोजेक्ट
फ्रैमिस की शादी रोमांटिक नहीं है। बल्कि, हाइब्रिड कपल नामक एक प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसके जरिए वह AI के युग में प्यार, अंतरंगता और पहचान आदि की सीमाओं का प्रयोग करना चाहती हैं। स्पैनिश आर्टिस्ट दरअसल, एक डाक्यूमेंट्री बनाना चाहती हैं जिसमें वो एक AI होलोग्राम को साथी के तौर पर पेश करना चाहती हैं।
कैसे आया ये ख्याल?
फ्रैमिस के अनुसार, उनका खुद एक व्यक्तिगत अनुभव है कि अगर कोई महिला विधवा या किसी कारण बस सिंगल हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में एआई और मानव साथी उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। जिस किसीको भी साथी की जरूरत है, वो कम से कम AI का सहारा ले सकते हैं। यह अनुभव उन्हें अपनी एक फ्रेंड को देख कर हुआ है।(भारतीय कानून में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से जुड़े अधिकारों के बारे में कितना जानते हैं आप)
इसे भी पढ़ें-जानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर की तस्वीरें
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फ्रैमिस ने कई तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने होलोग्राफिक पार्टनर के साथ नजर आ रही हैं। खाना पकाने जैसी दैनिक गतिविधियों में कपल एक साथ दिख रहे हैं। बता दें, फ्रैमिस इस साल ही गर्मियों में अपने पार्टनर AILEx से शादी करने वाली हैं। इस तरह वे मानव इतिहास के पहले हाइब्रिड कपल साबित होने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें- बिग बॉस के शो में इन कपल ने खूब लुटाया एक-दूसरे पर प्यार, लेकिन बाहर जाते ही हो गया ब्रेकअप
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik, Jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों