एक टीचर के हाथ में सिर्फ बच्चों का ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज व देश का भविष्य भी होता है। ऐसे में बतौर टीचर आपको ना केवल बच्चों को किताबी शिक्षा देनी होती है, बल्कि बच्चों के संपूर्ण विकास में अपना सहयोग देना होता है। हालांकि, चैप्टर की प्लानिंग से लेकर हर बच्चे को क्लास में एक्टिव रखना कभी-कभी काफी थका देने वाला होता है और एक टीचर भी किसी हेल्पिंग हैंड की तलाश में होती हैं। ऐसे में AI टूल्स की मदद लेना एक अच्छा विचार हो सकता है।
आज के समय में हर फील्ड में AI का इस्तेमाल किया जाने लगा है। टीचर्स भी अपने टीचिंग स्किल्स को शॉर्प करने से लेकर अपने काम को आसान व स्मार्ट बनाने के लिए इन टूल्स की मदद ले सकती हैं। जरा सोचिए, अगर आपके पास कोई ऐसा टूल हो, जो किसी मुश्किल चैप्टर को बच्चों की उम्र के अनुसार बेहद मजेदार बना दे या फिर आप कुछ सेकंड्स में ही क्विज या सैंपल पेपर तैयार कर दे तो कैसा रहेगा। यकीनन ऐसा सुनकर आपको काफी अच्छा लग रहा होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके लिए ये काम बेहद आसानी से चंद सेकंड्स में कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि टीचर्स के लिए AI टूल्स किस तरह मददगार साबित हो सकते हैं-
करें चैप्टर की प्लानिंग
चैप्टर की प्लानिंग करना एक मुश्किल टास्क लगता है, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इसमें आपकी मदद कर सकता है। आप ChatGPT, Copilot, TeachFX या Google Bard जैसे टूल्स की मदद से ना केवल नए लेसन के आइडियाज ले सकती हैं, बल्कि इससे क्विज तैयार करने से लेकर पूरा स्ट्रक्चर्ड लेसन प्लान करना व वर्कशीट तैयार करना कुछ ही सेकंड्स में बनाया जा सकता है। इस तरह आपका काम काफी आसान हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-करियर ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है ये फ्री टूल्स, रिज़्यूमे से लेकर पोर्टफोलियो तक सब कुछ फ्री में करें क्रिएट
छात्रों के लिए पर्सनलाइज्ड लर्निंग मटीरियल्स
हर बच्चा अलग होता है और उसका सीखने का तरीका भी। ऐसे में बतौर टीचर आपको हर बच्चे का ख्याल रखना चाहिए। अगर आप हर बच्चे के लर्निंग स्किल्स को समझकर उसके अनुसार स्टडी मटीरियल्स बनाती हैं तो इससे बच्चे को बहुत फायदा मिलता है। इसमें भी एआई आपकी काफी मदद कर सकता है। आप कमजोर बच्चों के लिए आसान नोट्स बना सकती हैं या फिर टॉपर्स के लिए एडवांस वर्कशीट तैयार कर सकती हैं। इसमें आप Khanmigo, ChatGPT, Google’s Socratic जैसे टूल्स की मदद ले सकते हैं।
तैयार करें इंटरैक्टिव क्लास कंटेंट
बच्चों के लिए पढ़ाई को मजेदार और आसान बनाने के लिए आप एआई की मदद से प्रेजेंटेशन, फ्लैशकार्ड, या यहां तक कि मुश्किल टॉपिक्स के लिए रोल-प्ले सिमुलेशन डिज़ाइन कर सकती हैं। इसके लिए आप Canva AI or Genially जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बच्चों के लिए टॉपिक्स को और भी आसान व मजेदार बनाएगा।
इसे भी पढें-डियर मम्मी! बच्चों का हॉलीडे होमवर्क कराने में आ रही है परेशानी, AI की ऐसे लें मदद...टीचर भी हो जाएगी खुश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों