पर्दे आपके घर को सुंदर बनाने का काम करते हैं, और यही वजह है कि जब ये गंदे दिखते हैं तो आप इन्हें तुरंत धो देती हैं। लेकिन, पर्दों को टिकाने वाली रॉड को अक्सर साफ नहीं किया जाता। इस वजह से धूल, गंदगी और नमी के कारण ये रॉड्स काली पड़ जाती हैं। इनके काले होने से आपके घर का लुक खराब हो जाता है, और ऐसे में इन्हें साफ करना जरूरी है। कई महिलाएं इन्हें साफ करना एक मुश्किल काम समझती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है इन रॉड्स को आप आसानी से साफ कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ स्मार्ट क्लीनिंग ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से काली और मैली नजर आने वाली कर्टेन रॉड को साफ कर सकती हैं।
कर्टेन रॉड को साफ करने के लिए आप लिक्विड साबुन और गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दोनों चीजों की मदद से रोड पर जमी धूल, चिकनाई और काली हुई रॉडस आसानी से साफ हो सकती हैं।
अगर कर्टेन रॉड पर जंग या काले धब्बे पड़ गए हैं, तो आप नींबू के रस और नमक की मदद से इसे साफ कर सकती हैं। इन दोनों चीजों की मदद से रॉड को प्रभावी ढंग से साफ किया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
इन आसान ट्रिक्स की मदद से आप अपने घर की काली और गंदी पड़ी कर्टेन रॉड्स को साफ और चमकदार बना सकती हैं, और अपने कमरे की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- रॉड की मदद से आर्गेनाइज करें अपना किचन, जानिए कुछ टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।