Karwa Chauth 2021: जानें अविवाहित लड़कियां किस तरह रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत

आइए ज्योतिषाचार्य और वास्तु विशेषज्ञ आरती दहिया जी से जानें कि यदि अविवाहित लड़कियां करवा चौथ का व्रत करती हैं, तो उन्हें किन नियमों का पालन करना चाहिए।

karva vrat for unmarried

मुख्य रूप से करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियां रखती हैं और इस पर्व को सुहाग का पर्व भी माना जाता है। परंपरागत रूप से, यह त्यौहार हिंदू विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए मनाया जाता है। हिंदू सनातन धर्म में अविवाहित लड़कियों का करवा चौथ व्रत रखना असामान्य और अस्वीकार्य माना जाता है। लेकिन आजकल एक प्रचलित रिवाज के चलते अब भारतीय समाज द्वारा करवा चौथ पर देवी पार्वती की पूजा करने वाली लड़कियों को उनकी मनोकामनाओं के अनुसार वर पाने के लिए इस व्रत की अनुमति दी जाने लगी है।

कहा जाता है कि अगर अविवाहित लड़कियां अच्छे पति की कामना रखती हैं, तो वह करवा चौथ का व्रत अवश्य करें। इसके अलावा कुछ लड़कियां अपने प्रेमी या फिर अपने मंगेतर के लिए भी विवाह से पूर्व इस व्रत को करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। ऐसी मान्यता है किइस व्रत को करने से माता पार्वती एवं भगवान शिव की कृपा से उन्हें योग्य पति मिल सकता है। इसीलिए अधिकांश अविवाहित लड़कियां भी आज के समय में इस व्रत का पालन करती हैं। लेकिन जिन लड़कियों का विवाह नहीं हुआ है उनके लिए व्रत और पूजा के कुछ अलग नियम हैं जिसे पालन करना उनके लिए जरूरी है। आइए जानें उन नियमों के बारे में।

किन्हें रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत

karwa chauth rules for unmarried

आरती दहिया जी बताती हैं कि कुंवारी लड़कियां और ऐसी लड़कियां जिनका विवाह तय हो गया है वो करवा चौथ का व्रत कर सकती हैं। लेकिन उन्हें भी करवा चौथ के कुछ नियमों का पालन करते हुए ही व्रत का पालन करना चाहिए जिससे उन्हें पूजा का पूर्ण फल मिल सके। विवाह से पूर्व व्रत रखने के कुछ नियम अलग होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के दिन ना करें ये गलतियां, नहीं मिलेगा पूजा का फल

पानी और फलाहार के साथ रखें व्रत

ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियों को निर्जला रखना चाहिए, इसका मतलब हुआ कि उन्हें व्रत के दौरान पानी भी नहीं पीना चाहिए। लेकिन यदि आपका विवाह नहीं हुआ है और आप व्रत रख रही हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि व्रत के दौरान पानी जरूर पिएं और फलाहार का सेवन भी करें। हालांकि आपको पूरे दिन अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए।

karwa chauth vrat for unmarried aarti dahiya

सरगी नहीं है जरूरी

करवा चौथ के व्रत में सुहागिनों के लिए सरगी का अलग ही महत्त्व है क्योंकि ये उनके ससुराल से आती है। मुख्य रूप से सास इस सरगी में सुहाग का सामान और खाने की चीज़ें रखकर बहू को देती है। यह करवा चौथ (करवा चौथ व्रत कथा और महत्व) के दौरान पालन की जाने वाली एक महत्त्वपूर्ण रस्म है। लेकिन जब तक आपका विवाह नहीं हुआ है और आप प्रेमी या भावी पति के लिए उपवास कर रही हैं, तो ये नियम आपके लिए अनिवार्य नहीं है।

छलनी का न करें इस्तेमाल

करवा चौथ के व्रत में छलनी से चांद देखने की एक विशेष परंपरा है। लेकिन यदि आप अविवावहित हैं और करवा चौथ व्रत का पालन कर रही हैं तो छलनी से चांद न देखें और नियम के अनुसार आपको तारों को ऐसे ही जल देकर पूजा करनी चाहिए और व्रत खोलना चाहिए। दरअसल, चंद्रमा को देखकर व्रत पूरा करने का नियम केवल सुहागन महिलाओं के लिए है और इसी संदर्भ में वराह पुराण में द्रौपदी की कथा भी प्रचलित है।

इसे जरूर पढ़ें:Karwa Chauth 2021: जानें कब मनाया जाएगा करवा चौथ, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

माता पार्वती एवं भगवान शिव की पूजा करें

shiv pujan karva chauth

यदि आप अविवाहित हैं और अच्छे पति की कामना में करवा चौथ का व्रत करती हैं तो आपको इस दिन मुख्य रूप से माता पार्वती की भगवान् शिव समेत पूजा करनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि माता पार्वती ने भी शिव जी को प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी। इसलिए भगवान् शिव और माता पार्वती का साथ में पूजन मुख्य रूप से फलदायी होता है। अविवाहित लड़कियां करवा चौथ के दिन माता पार्वती एवं भगवान् शिव की पूजा करें तथा कथा सुनें। पूजन के दौरान एक मिट्टी का कलश जल भर कर अपने समक्ष रख कर कथा पूजन करें।

थाली घुमाने की रस्म है वर्जित

करवा चौथ में एक प्रचलित रिवाज़ है थाली घुमाने का,जो कि सुहागिनों के लिए एक मुख्य रस्म है। लेकिन अविवाहित लड़कियों के लिए इस रिवाज को करना पूरी तरह से वर्जित माना जाता है। अविवाहित लड़कियों को पूजन के दौरान थाली नही घुमानी चाहिए बल्कि केवल अपने करवे पर ही पूजन करना चाहिए।

उपर्युक्त सभी नियमों का पालन करते हुए ही अविवाहित लड़कियों को करवा चौथ का व्रत और पूजन करना चाहिए। जिससे उन्हें अच्छे वर की प्राप्ति हो और भावी जीवन खुशियों से भर जाए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP