karwa chauth mistakes to avoid

Karwa Chauth Vrat Niyam 2025: आपकी छोटी सी भूल से टूट सकता है करवा चौथ का व्रत, इन नियमों से पूजा को बनाएं सफल

करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु, सुख और समृद्धि की कामना करती हैं। इस व्रत का हर नियम और परंपरा खास मायने रखती है, क्योंकि किए गए कर्मों का सीधा असर व्रत के फल पर पड़ता है। कुछ काम ऐसे होते हैं, जिनसे इस दिन बचना जरूरी है, क्योंकि ये व्रत की पवित्रता और श्रद्धा को प्रभावित कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 16:41 IST

करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए वर्ष के सबसे पवित्र और प्रिय व्रतों में से एक है। यह व्रत सिर्फ धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि पति-पत्नी के अटूट प्रेम, समर्पण और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन विवाहित महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोलती हैं। माना जाता है कि इस व्रत को पूरे श्रद्धा और नियमों से करने पर न सिर्फ पति की लंबी आयु होती है, बल्कि दांपत्य जीवन में खुशियां, शांति और समृद्धि भी बनी रहती हैं।

करवा चौथ के दिन किए जाने वाले कार्यों का सीधा असर व्रत के फल पर पड़ता है, जैसे कुछ कार्य शुभ माने जाते हैं, वैसे ही कुछ कार्य ऐसे भी हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इन गलतियों से व्रत की पवित्रता और श्रद्धा दोनों पर असर पड़ता हैं। कई बार महिलाएं अनजाने में कुछ ऐसे काम कर लेती हैं, जो व्रत के नियमों के विपरीत होते हैं और इससे व्रत का पूरा फल नहीं मिल पाता। इसलिए, व्रत करने वाली महिलाओं को विशेष सावधानियां रखनी चाहिए।

आइए विस्तार से जानते हैं कि करवा चौथ के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए और किन नियमों का पालन करने से व्रत अधिक फलदायी और शुभ बन सकता है। इन बातों को हमारे साथ जाने-माने एस्ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस. कुमार शेयर कर रहे हैं।

avoid onion and garlic during karwa chauth vrat

तामसिक भोजन बनाना या छूना

इस दिन रसोई में प्याज, लहसुन, मांसाहार या मद्यपान जैसे तामसिक पदार्थों का प्रयोग वर्जित माना गया है। व्रत रखने वाली महिला तो इनसे दूर रहती ही है, घर के अन्य सदस्यों को भी इस दिन सात्त्विक भोजन करना चाहिए। तामसिक भोजन वातावरण की पवित्रता को नष्ट करता है।

व्रत के दौरान पानी या भोजन का सेवन

करवा चौथ का व्रत निर्जला उपवास होता है, यानी सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक न तो अन्न ग्रहण किया जाता है और न ही जल। यह नियम व्रत की आत्मनिष्ठा और शक्ति का प्रतीक है। अगर स्वास्थ्य कारणों से पूरी तरह निर्जल रहना संभव न हो, तो सिर्फ डॉक्‍टर की सलाह से फलाहार लिया जा सकता है।

झूठ बोलना या किसी को दुख देना

करवा चौथ के दिन सच्चाई, शुद्धता और विनम्रता का पालन करना जरूरी होता है। इस‍ दिन झूठ बोलना, कटु वचन कहना या किसी का दिल दुखाना व्रत के पुण्‍य को कम करता है। इसलिए, दिन-भर अपने व्यवहार में मधुरता और शांति बनाए रखें।

karwa chauth traditional rules

सौंदर्य प्रसाधनों का ज्‍यादा इस्‍तेमाल

इस दिन सजना-संवरना शुभ माना जाता है, लेकिन इसे दिखावे या बाहरी आकर्षण के लिए न करें। सौंदर्य का उद्देश्य देवी पार्वती के रूप का स्मरण और सौभाग्य का सम्मान है, न कि प्रदर्शन। इसलिए, मेकअप या आभूषणों का उपयोग मर्यादित और श्रद्धा-भाव से करें।

विवाद या नकारात्मक विचारों से बचें

करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के बीच प्रेम और सौहार्द का पर्व है। इसलिए, इस दिन किसी प्रकार का झगड़ा, बहस या क्रोध करना वर्जित माना गया है। नकारात्मक विचार या कटु व्यवहार देवी पार्वती की कृपा में बाधा डाल सकते हैं।

सुई, कैंची या चाकू का इस्‍तेमाल न करें

लोक मान्यता के अनुसार करवा चौथ के दिन सुई, कैंची या धारदार वस्तुओं का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। यह दिन पूर्ण शुभता का प्रतीक है और इन वस्तुओं का प्रयोग अशुभ माना जाता है। इस दिन कई घरों में सिलाई या काट-छांट का काम बिल्कुल नहीं किया जाता।

इसे जरूर पढ़ें: सोबड़ के दौरान करवा चौथ का व्रत रखना शुभ है या अशुभ? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें सही जवाब

नींद में ज्‍यादा समय न बिताएं

करवा चौथ के दिन पूरे दिन को पूजा, ध्यान और भक्ति के लिए समर्पित करना चाहिए। इस दिन ज्‍यादा सोना या आलस्य में समय बिताना अनुचित माना गया है। व्रत का अर्थ केवल उपवास नहीं, बल्कि मन, वचन और कर्म की शुद्धता है।

karwa chauth mistakes to avoid

चंद्र दर्शन से पहले व्रत न खोलें

करवा चौथ का सबसे महत्वपूर्ण नियम यह है कि व्रत केवल चंद्र दर्शन के बाद ही खोला जाए। चांद को अर्घ्य दिए बिना भोजन या जल ग्रहण करना व्रत का उल्लंघन माना जाता है। इसलिए, धैर्य रखें और विधि-विधान के अनुसार व्रत खोलें।

देवी पूजा में लापरवाही न करें

करवा चौथ के दिन माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की विधिवत पूजा का विशेष महत्व होता है। पूजा के दौरान मन को एकाग्र रखें और मोबाइल या अन्य व्यर्थ बातों में ध्यान न भटकाएं। पूजा में श्रद्धा और पूर्ण समर्पण होना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Karwa Chauth की रात करें यह 1 काम, पति-पत्नी के बीच सालों से चली आ रही दूरियां भी हो सकती हैं खत्‍म

आप भी करवा चौथ के दिन इन कामों से बचें और बताए गए नियमों का पालन करें, ताकि व्रत की पवित्रता और श्रद्धा बनी रहे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;