आपने लोगों को कलाई में कई तरह के धागे पहने हुए देखा होगा। कुछ लोग काला, तो कुछ पीला धागा पहनते हैं, वहीं कुछ लोग कलाई में कलावा बांधते हैं। ऐसे ही धागों में से से एक नीला धागा भी है, जिसे कुछ लोग फैशन तो कुछ ज्योतिष कारणों से पहनते हैं। दरअसल किसी भी धागे का अपना अलग महत्व होता है और इन्हें पहनने के अलग फायदे होते हैं।
यूं कहा जाए कि लोग कलाई में किसी भी रंग का धागा नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए पहनते हैं। हर एक रंग की ही तरह नीला धागा पहनने का अपना अलग महत्व है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इसके फायदों के बारे में।
ज्योतिष में हर एक धागे का अपना अलग महत्व होता है। वे मूल रूप से शरीर के विभिन्न हिस्सों पर बुरी नजर (बुरी नजर उतारने के उपाय) से बचाने या स्वास्थ्य, धन और समृद्धि प्राप्त करने के लिए बांधे जाते हैं। इन पवित्र धागों को पहनने से बहुत शुभ परिणाम मिलते हैं और सभी धागों को धारण करने का एक शुभ दिन और समय होता है।
मान्यता यह भी है कि कोई भी धागा कलाई में धारण करते समय आपको किसी ज्योतिष एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए, जिससे इसके पूर्ण शुभ फल मिल सकें।
नीले रंग को ज्ञान का प्रतीक माना जाता है, यह गुण व्यक्ति के करियर और आध्यात्मिक विकास के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि व्यक्ति कलाई में नीला धागा धारण करता है तो उसके शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और उसे किसी भी काम में सफलता मिलती है।
माना जाता है कि कलाई के चारों ओर बंधा हुआ नीले रंग का धागा आपकी बुरी नजर से सुरक्षा का संकेत माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाता है और जीवन में भाग्य लाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: इन राशि के लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए काला धागा, हो सकते हैं नुकसान
नीले रंग को जल का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जल रचनात्मक स्वरूपों का संरक्षण करता है और उन्हें प्रेरणा, निष्ठा और भक्ति देता है। नीला धागा आपकी प्रतिभा को केंद्रित करने में मदद करता है और आपको चिंता से बचाता है। नीला धागा नए परिचित बनाने और अंतर्ज्ञान को मजबूत करने में मदद करता है। यह धागा किसी व्यक्ति को सही निर्णय लेने और सफलता दिलाने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
व्यापार से जुड़े लोगों के लिए कलाई में नीला धागा पहनना अच्छा माना जाता है। इसे धारण करने से आपको जल्द ही सफलता मिलती है और आप किसी को नुक्सान पहुंचाए बिना ही आगे बढ़ते हैं। ज्योतिष की मानें तो कुंभ राशि के लोगों के लिए नीला धागा पहनना बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि इसका संबंध भी जल से होता है और ये शनि दोष को कम करने में मदद करता है।
ज्योतिष के अनुसार नीला रंग शनि देव का प्रतीक होता है और यदि किसी की राशि में शनि दोष चल रहा है तो उसे कलाई में नीला धागा पहनने की सलाह दी जाती है। शनि के प्रकोप से बचने और किसी भीशनिदोष (शनि के उपाय)से बचने के लिए आप कलाई में नीला धागा पहन सकते हैं। यदि आप नीला धागा शनिवार के दिन धारण करती हैं तो ये आपके जीवन में ज्यादा लाभ देने में मदद करता है। नीला धागा धारण करते समय शनि के मंत्रों का जाप भी विशेष फलदायी होता है और इससे आपको इस धागे के ज्यादा लाभ मिल सकते हैं।
मान्यता है कि पुरुषों को दाहिने हाथ की कलाई में और महिलाओं को बाएं हाथ की कलाई में नीला धागा पहनना चाहिए और इसे धारण करते समय शरीर और मन भी स्वच्छ होने चाहिए। नीला धागा धारण करने के शुभ दिन शुक्र और शनिवार को माना जाता है। इसे धारण करने से पहले आपको ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लेनी चाहिए क्योंकि कुछ विशेष राशियों के लिए ये धागा ज्यादा शुभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: गले में काला ही नहीं बल्कि पीला धागा पहनने के भी हैं कई ज्योतिषीय फायदे
नीला धागा आपके लिए भी शुभ लाभदायक हो सकता है, लेकिन इसे पहनते समय उसके नियमों का पालन जरूरी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com , amazon.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।