गले में काला ही नहीं बल्कि पीला धागा पहनने के भी हैं कई ज्योतिषीय फायदे

अगर आप भी गले में पीला धागा पहनती हैं तो इसके फायदों और इसे धारण करने के नियमों के बारे में जरूर जान लें। 

significance of wearing yellow thread on neck
significance of wearing yellow thread on neck

आपने अक्सर लोगों को गले में अलग रंगों के धागे पहने हुए देखा होगा। ज्यादातर लोग गले में काला धागा पहनते हैं और इसे पहनने का मुख्य कारण नजर दोष से मुक्ति माना जाता है। ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि काला धागा यदि आप गले में पहनती हैं तो आपको किसी की भी बुरी नजर नहीं लगती है।

खासतौर पर बच्चों को कमर और गले में काला धागा जरूर पहनाया जाता है। लेकिन वहीं ज्योतिष में कई लोगों को गले में पीला धागा पहनने की भी सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि पीले धागे का संबंध बृहस्पति ग्रह से है और पंडित कुंडली में गुरु की स्थिति को देखते हुए गले में पीला धागा पहनने की सलाह देते हैं।

आइए ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जानें गले में पीला धागा पहनने की सलाह क्यों दी जाती है और इसके क्या फायदे हैं।

पीले रंग का संबंध गुरु बृहस्पति से

yellow thread significance in hindi

पीले रंग का संबंध गुरु बृहस्पति से है और इसी वजह से पीले रंग को बृहस्पति का रंग भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि गले में पीला धागा पहनने से बृहस्पति मजबूत होते हैं। यही वजह है कि यदि जातक की कुंडली में बृहस्पति भारी होता है तो उसे पीला धागा पहनाया जाता है, जिससे कुंडली में इसका प्रभाव कम किया जा सके।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी गले में पहनती हैं काला धागा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व

पीला रंग भगवान विष्णु को प्रिय है

ऐसा माना जाता है कि पीला रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है इसी वजह से यदि आप गले में पीला धागा पहनते हैं तो विष्णु जी की सदैव कृपा दृष्टि बनी रहती है। ऐसी मान्यता है कि पीले रंग का धागा भगवान विष्णु को प्रसन्न करता है। यही वजह है कि ज्योतिष में विष्णु जी के पूजन के लिए पीले वस्त्रों को धारण करने की सलाह दी जाती है।

कुंडली में बृहस्पति के शुभ योग बनते हैं

ऐसा माना जाता है कि गले में पीला धागा धारण करने से कुंडली में बृहस्पतिके शुभ योग बनते हैं और आपको बिगड़े काम बनते नजर आते हैं। पीला धागा पहनने से बृहस्पति सदैव प्रसन्न रहता है जो जीवन में सफलता दिलाने में मदद करता है। पीला धागा धारण करने से मानसिक तनाव दूर होता है और यह धागा मन में एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है।

विवाह का कारक है बृहस्पति

yellow thread benefits and significance

गुरु बृहस्पति को विवाह का कारक माना जाता है। इसी वजह से यदि विवाह में किसी तरह की देरी हो रही हो या फिर अड़चनें आ रही हों तो गले में पीला धागा पहनने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। यदि आप पहले से शादीशुदा हैं तो गले में पीला धागा पहनने से वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: पूजा के दौरान हाथ में क्यों बांधा जाता है कलावा, जानें इसका महत्व

गले में पीला धागा पहनने के नियम

यदि आप गले में पीला धागा पहनते हैं तो ध्यान रखें कि इसे पहली बार गुरुवार के दिन धारण करें। पीला धागा हमेशा नया ही धारण करें। यदि इस धागे का रंग उतर जाए तो इसे फ़ौरन बदल लें और इसके स्थान पर साफ़ और नया धागा धारण करें।

यदि आपने जल्दी विवाह के लिए (जल्दी विवाह के उपाय) पीला धागा धारण किया है तो ये रंग उतरने के बाद ये धागा आपके विवाह में बाधा उत्पन्न कर सकता है। पीला धागा गले में पहनने से पहले इसे भगवन विष्णु को अर्पित जरूर करें। पीला धागा व्यक्ति को हमेशा नियम से ही धारण करना चाहिए।

इस प्रकार ज्योतिष में पीला धागा गले में पहनने का विशेष महत्व है, इसे हमेशा श्रद्धा पूर्वक और नियम से ही धारण करें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

images: freepik.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP