why is supari used in pooja

नवग्रह बनाने से लेकर पूजा में चढ़ाने तक, क्या है हिंदू धर्म में सुपारी का महत्व?

सुपारी का उपयोग खाने के अलावा पूजा पाठ के लिए भी किया जाता है। नवग्रह बनाने से लेकर गठबंधन तक हिंदू धर्म में होने वाले पूजा पाठ में सुपारी का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-08, 15:30 IST

सुपारी को भले ही लोग साधारण और पान के साथ खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि हिंदू धर्म में पूजा पाठ से लेकर नवग्रह बनाने तक, सुपारी का कई तरह से उपयोग किया जाता है। सुपारी पूजा पाठ में एक मुख्य सामग्री के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। नवग्रह में नवग्रह बनाने के लिए हो या किसी विशेष वास्तु पूजा में किसी देव की प्रतिमा मानकर रखी जाती है, पूजा की सुपारी जिसे मगरोली सुपारी भी कहा जाता है। सुपारी तीन तरह की होती है एक बड़ी, एक चिकी या लाल सुपारी और तिसरी मंगरोली सुपारी जिसका उपयोग पूजा पाठ के लिए किया जाता है। 

हिंदू धर्म में क्या है सुपारी का महत्व

religious significance of supari,

गौरी गणेश बनाने के लिए किया जाता है सुपारी का उपयोग

वैसे तो गौरी गणेश गोबर से बनाया जाता, लेकिन गोबर न होने पर या बारिश के दिनों में गौरी गणेश जब नहीं सूख पाते हैं, तब दो सुपारी में मौली धागा लेपटकर गौरी गणेश बनाया जाता है और मंत्रोच्चार से उनकी स्थापना की जाती है। 

नवग्रह बनाने के लिए किया जाता है सुपारी का उपयोग

नवग्रह बनाने के लिए भी सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है। 9 पूजा के सुपारी या मगरोली सुपारी को गंगाजल से शुद्ध कर नव पान के पत्तों के ऊपर नव पीले चावल के ढेर रखा जाता है फिर चावल के ऊपर नव हल्दी के गांठ और नव मगरोली सुपारी रखकर नवग्रह देवताओं की स्थापना की जाती है।

इसे भी पढ़ें : गन्ने के रस के इन ज्योतिष उपायों से माता लक्ष्मी की बनी रहेगी असीम कृपा

गठबंधन के लिए किया जाता है सुपारी का उपयोग

significance of betel nut in puja

हिंदू धर्म में जब जोड़े या पति-पत्नी साथ में पूजा करने बैठते हैं, तो पंडित जी सिक्का, हल्दी के गांठ, पूजा के सुपारी और पीला चावल से पत्नी के आंचल और पति के अंगवस्त्र को बांधते हैं। मंत्रोच्चार से यह गठबंधन किया जाता है, पहली बार यह गठबंधन शादी के मंडप पर बांधा जाता है।

भोग लगाने के लिए किया जाता है सुपारी का उपयोग

सत्यनारायण पूजा हो या शिव पूजा हिंदू धर्म में होने वाले विभिन्न पूजा पाठ में जब मंत्रोच्चार से पूजा पाठ किया जाता है, तब प्रसाद लगाने के बाद देवी देवताओं को पान, सुपारी, लौंग, इलायची का भोग लगाने के लिए भी सुपारी का उपयोग किया जाता है।  

वेदी बनाने के लिए भी किया जाता है सुपारी का उपयोग किया जाता है

कई तरह के पूजा और अनुष्ठान जैसे महामृत्युंजय पूजा और जप हो या दूसरा वास्तु पूजा में सुपारी का उपयोग किया जाता है। सुपारी को पूजा में देवी और देवता का स्वरूप मानकर वेदी में स्थापित किया जाता है और फिर पूजा प्रारंभ होती है।

इसे भी पढ़ें : जानें उपनयन संस्कार में पुत्र अपनी माता से क्यों लेता है भिक्षा?

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: shutterstocks, freepik, social media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।