
हिंदू धर्म में छठ का व्रत सुख-समृद्धि और आरोग्य प्राप्ति के लिए रखा जाता है। इस पर्व में न केवल सूर्यदेव की उपासना की जाती है बल्कि करीब 36 घंटे तक बिना जल और अन्न को ग्रहण किए महिलाएं पूरे विधि-विधान से व्रत रखती हैं। बता दें कि छठ पूजा में खरना के बाद सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य देने का बेहद महत्व है। जब जल दे दिया जाता है तो इसके बाद सभी घर आ जाते हैं और परिवार के सभी एकत्रित हो जाते हैं। उसके बाद गन्ने से घेरा बनाया जाता है और कोसी को भरने की परंपरा है। इससे अलग खोइछा भी भरा जाता है। ऐसे में इन दोनों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि छठ पूजा के दौरान खोइछा और कोसी क्यों भरा जाता है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
बता दें कि छठ पूजा के दौरान खोइछा भरा जाता है, जो पारंपरिक अनुष्ठान के रूप में जाना जाता है। इसे बड़े बुजुर्गों द्वारा दिया जाता है जो इस बात का प्रतीक होता है कि व्रत रखने वाली महिला को न सौभाग्य का आर्शीवाद मिले बल्कि संतान प्राप्ति और समृद्धि दोनों उसके आंगन में हों।

वहीं, कोसी भरने की परंपरा भी प्राचीन समय से चली आ रही है। कहते हैं कि सबसे पहले सीता मैया ने इस व्रत को रखा और कोसी भराई की रस्म निभाई। ऐसे में छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाएं घर आकर परिवार के साथ बैठकर ये खास रस्म कोसी निभाती हैं।
मान्यता है कि ये दोनों अनुष्ठान मन्नत का प्रतीक हैं। ऐसे में अगर किसी दंपत्ति को संतान पैदा नहीं हो रही है तो छठ पूजा का व्रत बेहद शुभ माना जाता है। वहीं जब संतान प्राप्ति हो जाती है तो पूरे परिवार के सुखी जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कोसी भरी जाती है। बता दें कि कोसी मुख्य रूप से अपने घर की छत पर या घाट के किनारे बैठकर भरी जाती है।
इसे भी पढ़ें - Shitali Bayariya Song का क्या है हिंदी में मतलब? Chhath Puja के फेमस भोजपुरी गाने की लिरिक्स हिंदी में जानें यहां
खोइछा में यहां दी गई निम्न शुभ चीजें रखी जाती हैं-

इसे भी पढ़ें - Chhath Puja Rangoli Designs: छठ पूजा पर 10 मिनट में बनाएं कलश और सूर्य अर्घ्य से सजी सुंदर रंगोली, यहां देखें ट्रेंडी डिजाइन्स
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।