हिंदू धर्म में विवाह को सबसे बड़े संस्कार में से एक माना गया है। माता-पिता अपने बच्चों की शादियों में लाखों रुपये खर्च कर पूरे रीति-रिवाज के साथ उनकी शादी करवाते हैं। हिंदू धर्म में दान-पुण्य और मंत्रोच्चार के साथ शादी संपन्न होती है। शादियों में बेटी को तमाम तरह की चीजें उपहार एवं दान में दी जाती है। वैसे तो कन्या दान को दुनिया का सबसे बड़ा दान कहा गया है। हिंदू शास्त्रों में यह मान्यता है कि जिस व्यक्ति ने कन्यादान कर लिया वह मोक्ष का पात्र होता है और कोई व्यक्ति इस दान का लाभ तभी ले पाता है, जब उसने पिछले जन्म में कोई अच्छा कर्म किया हो।
शादियों में कन्या के माता पिता अपनी बेटी को सोना, चांदी, बर्तन , गाड़ी और तमाम तरह की चीजें उपहार में देते हैं। सालों से बेटी को विवाह में उपहार देने का रिवाज रहा है, अब बहुत से जगहों में बेटी को चांदी की गाय और दूध पीते हुए बछड़े देने का रिवाज सामने आ रहा है। बहुत से लोगों का यह प्रश्न है कि बेटी को चांदी की गाय और दूध पीते हुए बछड़े देने का क्या अर्थ है। ऐसे में इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों किया जाता है और इसके पीछे क्या मान्यताएं हैं।
बतां दे कि पहले के जमाने में जब कन्यादान होता था तब माता-पिता कन्यादानकरते वक्त बेटी और दामाद को गाय और बछड़ा भी दान में देते थे। शास्त्रों में गाय और कन्या के दान को सबसे बड़े दान में से एक बताया गया है। लेकिन अब ज्यादातर लोग गाय नहीं पालते और व्यवस्था न होने के कारण भी गाय का दान न के सामान हो गया है। इसलिए लोग अब गाय दान के पुण्य को पाने के लिए बेटी को कन्यादान के वक्त चांदी की गाय और बछड़े की मूर्ति दान के रूप में देते हैं।
यह विडियो भी देखें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।