बिग बॉस 13 अब खत्म हो गया है, लेकिन बिग बॉस के इतिहास के इस सबसे चर्चित सीजन के कंटेस्टेंट्स अब भी लोगों के फेवरेट बने हुए हैं। जिन दो कंटेस्टेंट्स की बात इस सीजन में सबसे ज्यादा हुई वो थे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला। बिग बॉस 13 के घर में जिस तरह से ये दोनों लोग लड़ रहे थे उससे ये लग रहा था कि आगे जाकर ये दोनों मिलेंगे भी नहीं, लेकिन रश्मि और सिद्धार्थ अब एक और रिएलिटी शो में एक साथ आए हैं। ये दोनों शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा के नए शो में दिखे हैं।
बिग बॉस 13 के बाद सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ नजर आ ही रहे हैं। ऐसे में शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा के स्वयंवर में भी ये लोग आए हैं। जहां रश्मि और सिद्धार्थ की फ्लर्टिंग और लड़ाई दोनों ही बिग बॉस 13 के घर में ज्यादा फेमस रही है वहां ये बात ध्यान देने वाली है कि ये दोनों रिएलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में भी खट्टी-मीठी नोक-झोंक दिखा रहे हैं। सिद्धार्थ रश्मि को अपनी उसी अंदाज़ में ताना मारते नज़र आ रहे हैं जैसे वो बिग बॉस 13 के घर में करते थे।
हाल ही में कर्लस टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया था जो 'मुझसे शादी करोगे' शो का था। इसमें पारस छाबड़ा के लिए एक अंकिता नाम की एक लड़की हलवा लेकर आई थी। वो शो के होस्ट मनीष पॉल को बता रही थी कि, 'मेरी मां ने कहा है कि आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।' इस शो के लिए शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा की मदद करने आए सिद्धार्थ और रश्मि। रश्मि ने अंकित की बात सुनकर कहा कि, 'जरूरी नहीं कि सभी आदमियों के दिल का रास्ता पेट से ही जाए।'
इसे जरूर पढ़ें- चल रही है रश्मि देसाई की शादी की चर्चा, आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को पसंद कर रहे हैं फैंस
रश्मि ने अंकिता को टेस्ट करने लिए एक टास्क करती हैं जहां वो अलग-अलग चीज़ें मिलाकर अंकिता को कुछ खिलाती हुई दिखती हैं। अंकिता को ये पता करना था कि वो जो चीज़ें खा रही हैं उसमें इंग्रीडियंट्स क्य़ा-क्या हैं। ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला ने तपाक से रश्मि को जवाब दिया कि, 'अगर तू कुछ बनाकर खिलाएगी तो अंकिता जवाब देने लायक हालत में रहेगी?'
Kaun hoga pass? Punjabi kudi ka andaaz 💃 ya #AnkitaShrivastava ke cooking skills! 😋
— COLORS (@ColorsTV) February 19, 2020
Kaun kar payega #ParasChhabra ko impress? 🤔
Dekhiye aaj #MujhseShaadiKaroge mein, 10:30 baje sirf #Colors par.#ParasKiShaadi
Anytime on @justvoot pic.twitter.com/pDncCeNALF
इसे जरूर पढ़ें- Mujhse Shaadi Karoge: सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल से शादी करने आए दूल्हों के आगे रखी ये एक शर्त
रश्मि और सिद्धार्थ के अलावा शो में पारस और शहनाज़ भी काफी मस्ती करते दिख रहे हैं।
जब से ये शो शुरू हुआ है तब से ही लगातार इस शो की टीआरपी के लिए कुछ न कुछ किया जा रहा है। हालांकि, बिग बॉस 13 के फैन्स अभी पूरी तरह से इस शो को अपना नहीं पाए हैं। अब देखना ये है कि इस शो में आगे क्या होता है।
All Image Credit: Colors Tv
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों