Bigg Boss 13 खत्म होने के बाद इस शो में साथ दिखे रश्मि और सिद्धार्थ, नोक-झोंक का वीडियो हो रहा है वायरल

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वो दोनों एक और रिएलिटी शो में साथ आए हैं। 

sidharth shukla bb rashami desai mujhse shadi karoge

बिग बॉस 13 अब खत्म हो गया है, लेकिन बिग बॉस के इतिहास के इस सबसे चर्चित सीजन के कंटेस्टेंट्स अब भी लोगों के फेवरेट बने हुए हैं। जिन दो कंटेस्टेंट्स की बात इस सीजन में सबसे ज्यादा हुई वो थे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला। बिग बॉस 13 के घर में जिस तरह से ये दोनों लोग लड़ रहे थे उससे ये लग रहा था कि आगे जाकर ये दोनों मिलेंगे भी नहीं, लेकिन रश्मि और सिद्धार्थ अब एक और रिएलिटी शो में एक साथ आए हैं। ये दोनों शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा के नए शो में दिखे हैं।

बिग बॉस 13 के बाद सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ नजर आ ही रहे हैं। ऐसे में शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा के स्वयंवर में भी ये लोग आए हैं। जहां रश्मि और सिद्धार्थ की फ्लर्टिंग और लड़ाई दोनों ही बिग बॉस 13 के घर में ज्यादा फेमस रही है वहां ये बात ध्यान देने वाली है कि ये दोनों रिएलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में भी खट्टी-मीठी नोक-झोंक दिखा रहे हैं। सिद्धार्थ रश्मि को अपनी उसी अंदाज़ में ताना मारते नज़र आ रहे हैं जैसे वो बिग बॉस 13 के घर में करते थे।

sidharth shukla rashami desai mujhse dhadi karoge

हाल ही में कर्लस टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया था जो 'मुझसे शादी करोगे' शो का था। इसमें पारस छाबड़ा के लिए एक अंकिता नाम की एक लड़की हलवा लेकर आई थी। वो शो के होस्ट मनीष पॉल को बता रही थी कि, 'मेरी मां ने कहा है कि आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।' इस शो के लिए शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा की मदद करने आए सिद्धार्थ और रश्मि। रश्मि ने अंकित की बात सुनकर कहा कि, 'जरूरी नहीं कि सभी आदमियों के दिल का रास्ता पेट से ही जाए।'

इसे जरूर पढ़ें- चल रही है रश्मि देसाई की शादी की चर्चा, आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को पसंद कर रहे हैं फैंस

रश्मि ने अंकिता को टेस्ट करने लिए एक टास्क करती हैं जहां वो अलग-अलग चीज़ें मिलाकर अंकिता को कुछ खिलाती हुई दिखती हैं। अंकिता को ये पता करना था कि वो जो चीज़ें खा रही हैं उसमें इंग्रीडियंट्स क्य़ा-क्या हैं। ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला ने तपाक से रश्मि को जवाब दिया कि, 'अगर तू कुछ बनाकर खिलाएगी तो अंकिता जवाब देने लायक हालत में रहेगी?'

इसे जरूर पढ़ें- Mujhse Shaadi Karoge: सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल से शादी करने आए दूल्‍हों के आगे रखी ये एक शर्त

रश्मि और सिद्धार्थ के अलावा शो में पारस और शहनाज़ भी काफी मस्ती करते दिख रहे हैं।

जब से ये शो शुरू हुआ है तब से ही लगातार इस शो की टीआरपी के लिए कुछ न कुछ किया जा रहा है। हालांकि, बिग बॉस 13 के फैन्स अभी पूरी तरह से इस शो को अपना नहीं पाए हैं। अब देखना ये है कि इस शो में आगे क्या होता है।

All Image Credit: Colors Tv

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP