Sibling Day 2024: आज है Sibling Day, जानें कब और कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत

हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया जाता है। आज के इस लेख में चलिए जानते हैं, इस दिन का महत्व और कुछ कोट्स।

 
brothers and sisters day in india,

आज 10 अप्रैल है और यह तारीख सभी भाई और बहनों के लिए बहुत खास है। इस दिन सिबलिंग दिवस मनाया जाता है, सिबलिंग का मतलब है भाई-बहन। यह दिन हमारे जीवन में भाई और बहन के महत्व, प्यार और रिश्ते को याद करने के लिए मनाया जाता है। भाई और बहन के रिश्ते को भारत में भाई दूज और राखी जैसे त्योहार के रूप में तो मनाया जाता है, साथ ही इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे के रूप में मनाया जाता है।

कैसे हुई थी Sibling Day की शुरुआत (History of Sibling Day 2024)

इस दिन को सेलिब्रेट करने को लेकर यह कहा जाता है कि साल 1995 में एक अमेरिकी नागरिक क्लाउडिया एवर्ट ने बहुत कम उम्र में अपने भाई एलन और बहन लिसेट को खो दिया था। जिसके बाद उन्होंने 10 अप्रैल को अपने भाई बहन की स्मृति में नेशनल सिबलिंग डे के रूप में नामित किया। क्लाउडिया एवर्ट की बहन का जन्मदिन 10 अप्रैल को पड़ता है, इसलिए एवर्ट ने अपने भाई-बहन के बीच के रिश्ते और बंधन का सम्मान करने के लिए इस दिन को सिबलिंग डे के रूप में मनाना शुरू किया। एवर्ट का मानना था कि भाई-बहन का रिश्ता हमेशा एक विशेष उपहार की तरह पहचाना जाना चाहिए (भाई के लिए बर्थडे मैसेज)।\

सिबलिंग डे का महत्व (Sibling Day 2024 Importance)

Sibling Day

राष्ट्रिय भाई बहन दिवस अपने भाई और बहनों को जीवन में उनके महत्व को बताने के लिए बहुत खास है। आज के दिन को सेलिब्रेट कर आप अपने भाई-बहन (बहन के लिए बर्थडे मैसेज) को यह बता सकते हैं कि आपके लाइफ में उनकी क्या इंपॉर्टेंस है। इस दिन लोग अपने भाई-बहन को उपहार देकर, प्यार, लाड-दुलार कर मनाते हैं।

सिबलिंग डे पर भाई-बहन को भेजें प्यार भरा संदेश (Sibling Day 2024 Quotes)

1.मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेती है

पीछे हटने का नाम नहीं लेती है

खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा

इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देती है।

इसे भी पढ़ें: Wedding Wishes For Friend: अपने प्रिय मित्र की शादी पर भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और बधाई संदेश

2.माँ की ममता और प्यार दुलार करती है मेरी बहन

मुसीबत आए तो डट कर सामना करती है मेरी बहन

जिंदगी कैसे जिना है ये सिखाती है मेरी बहन

सिबलिंग डे पर मेरी प्यारी बहन को खूब सारा प्यार और दुलार।siblings day  theme,

3.जब मुसीबतों का पहाड़ टुटता है मुझ पर

वो भाई ही है जो बचाता है हर बार।

4.मेरे गम को अपना बना लेती है

वो बहन ही है, जो खुद रोककर मुझे हंसाती है।

5.मेरे लक को गुड लक में बदल देती है

वो बहन ही है, जो हर बार मेरा हौसला बढ़ाती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP