Sister Birthday Quotes And Message In Hindi: बहन और भाई का प्यार इस दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है। जिस तरह भाई और बहन बचपन में लड़ते हैं ठीक उसी तरह बड़े होने पर दोनों ही एक दूसरे का ख्याल रहते हैं। जब भी बहन किसी मुसीबत में होती है तो सबसे पहले भाई ही पहुंचता है।
भाई के लिए बहन का जन्मदिन बेहद ही खास दिन हो जाता है। बहन के जन्मदिन को खास बनाने के लिए भाई कुछ न कुछ स्पेशल जरूर करता है। कई भाई आधी रात से बहन को खूबसूरत और फनी मैसेज भेजकर जन्मदिन की बधाई देते रहते हैं।
अगर आप भी अपनी प्यारी बहन को जन्मदिन के मौके पर कुछ खूबसूरत और फनी मेसेज भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. हर मुश्किल आसन हो,
हर पल में खुशियां हो,
हर दिन आपका खूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
जन्मदिन मुबारक प्यारी बहना !
2. ऐ खुदा मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
कि मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे !
Happy Birthday Sister !
3. भगवान भी खूब सुकून पाया होगा,
जब तुम्हें धरती पर भगाया होगा !
हैप्पी बर्थडे मोटी !
4. जल्दी से तुम्हे बर्थडे विश कर देता हूं,
वरना मै भूल ना जाऊ क्योंकि,
लाखों की तादात में लोग मुझसे मिलने खड़े हैं !
हैप्पी बर्थडे मोटी !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का
5.चांद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना !
Happy Birthday Di !
6. दुनिया के सबसे कंजूस बहन को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Birthday Sister !
7. सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
और हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहें,
कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे !
जन्मदिन मुबारक प्यारी बहना !
8. जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे !
Happy Birthday Sister !
इसे भी पढ़ें: Anniversary Wishes For Wife In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी को भेजें ये हसीन और खूबसूरत मैसेज
9. अपनी असली उम्र ना किसी से छुपाओ,
केक पर मोमबत्तियां ठीक से गिनकर लगाओ !
Happy Birthday Sister !
10. रब से बस इतनी दुआ है,
तेरे लिए बहन,
की तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो !
Happy Birthday Sis!
11. जन्मदिन पर खाना थोड़ा कंट्रोल में,
नहीं तो तुम्हारा पेट हो जायेगा अनकंट्रोल में !
Happy Birthday Sis!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।