Shukr Gochar 2023 Ka Prabhav: 22 जनवरी 2023, दिन रविवार को शुक्र का राशि परिवर्तन होने वाला है। शुक्र ग्रह को सुख-संपन्नता, विवाह और प्रेम का कारक माना जाता है।
लिहाजा शुक्र गोचर से राशियों पर और उनके जीवन से जुड़ी इन चीजों पर प्रभाव पड़ना जाहिर है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस बार शुक्र गोचर शनि ग्रह की युति के साथ है।
इस नजरिए से शुक्र का प्रभाव बेहद शुभ होने वाला है और कुछ राशियों पर विशेष असर भी देखने को मिल सकता है। यानी कि शुक्र का राशि परिवर्तन बहुत शुभ परिणाम लेकर कुछ विशेष राशियों में अपना प्रभाव दिखाएगा।
मेष राशि के कारोबारियों को व्यापार (व्यापार में आ रही बाधा दूर करने के उपाय) में उन्नति मिलेगी। नया बिजनेस करने जा रहे हैं तो यह समय आपके अनुकूल रहेगा और आपको बहुत लाभ पहुंचाएगा। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और तनाव कम होगा। साथ ही, मन का भय भी दूर होगा।
इसे जरूर पढ़ें:भगवान शिव के इस स्तुति पाठ से निखरता है आपका टैलेंट
शुक्र गोचर से मिथुन राशि के लोगों को नौकरी में लाभ मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन के आसार बनते नजर आ आएंगे। पढ़ाई या उच्च शिक्षा के लिए भी यह समय बहुत फलित रहने वाला है। नई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।
सिंह राशि के लोगों पर शुक्र गोचर का प्रभाव सबसे अधिक होगा जिसके कारण आपकी लव लाइफ बेहद रोमांटिक और खूबसूरत बनेगी। पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा होगा और अविवाहितों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
मकर राशि के लिए शुक्र गोचर नई जॉब का ऑफर लाने वाला है। तरक्की हो सकती है या सैलरी में बढ़ोतरी के पक्के आसार भी बनते नजर आ रहे हैं। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और धन लाभ भी होगा।
इसे जरूर पढ़ें:हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण माने जाते हैं योग, जानें इनके नाम और इनमें किया जाने वाला काम
शुक्र गोचर के प्रभाव के कारण भाग्य आपका साथ देगा और भविष्य के लिए चीजें बेहतर होंगी। नौकरीपेशा लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यापार के लिए भी समय अच्छा रहेगा लेकिन किसी को पैसा उधार देने से बचें।
तो इन राशियों पर बरसेगी शुक्र की कृपा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Shutterstock, Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।