
ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर को बहुत महत्वपूर्ण घटना बताया गया है। 18 नवंबर 2025 को भी शुक्र विशाखा नक्षत्र में गोचर करने वाले है। मार्गशीर्ष महा में होने वाला यह गोचर बहुत विशेष है, क्योंकि विशाखा नक्षत्र में शुक्र के गोचर को बहुत ही शुभ माना गया है। इस विषय में हमारी बातचीत मध्य प्रदेश, उज्जैन निवासी पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा से बात हुई है। वह कहते हैं, " विशाखा नक्षत्र में शुक्र का गुचर सुख और समृद्धि का सूचक होता है। यह प्रेम संबंधों, विवाहा, करियर आदि के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है। वैसे भी मंगल ग्रह के अस्त होने से बहुत सी राशियों के लिए कोई भी शुभ काम करना वर्जित है। मगर इस गोचर की वजह से सिंह, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में सब कुछ अच्छा ही अच्छा होने वाला है।"
चलिए पंडित जी से इस गोचर के महत्व और राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानते हैं-
विशाखा नक्षत्र के स्वामी गुरु ग्रह बृहस्पति हैं। ऐसे में शुक्र ग्रह का विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करना अत्यंत शुभ है। इससे नए अवसर प्राप्त होंगे। जातकों के प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। यदि आप कोई नई बिजनेस डील करने वाले हैं, तो यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ है। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि और धन-दौलत आती है। आपके संबंधों में सुधार होता है।
वैसे तो विशाखा नक्षत्र में शुक्र का गोचर हर राशि के लिए अच्छे ही फल लेकर आएगा, मगर सिंह, तुला और वृश्चिक राशि के लिए यह गोचर सबसे ज्यादा शुभ है। पंडित जी कहते हैं, "इस गोचर की वजह से इन 3 राशि के जातकों के जीवन में खुशियों की बहार आ जाएगी। "
इसे जरूर पढ़ें- Astro Tips: आपकी ये 5 बुरी आदतें कुंडली में शुक्र को करती है कमजोर

इस गोचर के कारण सिंह राशि के जातकों को बड़ा धन लाभ होगा। बहुत समय से जो धन कहीं रुका हुआ है, वह आपको मिल जाएगा। इतना ही नहीं, आपके के करियर के लिहाज से यह गोचर बहुत शुभ है। आप यदि किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको मिल सकती है। सिंह राशि के लोगों की सेहत पर भी इस गोचर का अच्छा असर पड़ेगा।
तुला राशि के जातकों बहुत समय से पैसों की जा तंगी महसूस हो रही थी, उसमें सुधार होगा। आपको करियर में तरक्की मिलेगी। आप जहां काम करते हैं, वहां आपका सम्मान बढ़ेगा। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। हो सकता है कि, आपको कोई अवार्ड मिले।
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह गोचर बहुत लाभकारी है। आपके सभी अटके काम बन जाएंगे। खासतौर पर अगर आपकी शादी में रुकावट आ रही है, तो इस गोचर से यह रुकावटें खत्म हो जाएंगी। जिन लोगों को नई नौकरी की तलाश है, उनकी यह तलाश भी पूरी होगी।
विशाखा नक्षत्र में शुक्र का यह गोचर मार्गशीर्ष माह में बनने वाला अत्यंत शुभ योग है, जो सभी राशियों के लिए सौभाग्य, प्रगति और सकारात्मक बदलाव लेकर आता है। खासतौर पर सिंह, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय जीवन में बड़ी उपलब्धियों, आर्थिक वृद्धि, प्रेम संबंधों में सुधार और अटके कार्यों के पूर्ण होने का संकेत देता है।
इसे जरूर पढ़ें- कुंडली में शुक्र है कमजोर तो भूलकर भी न करें ये काम
यदि आप लंबे समय से किसी शुभ समाचार या नए अवसर का इंतज़ार कर रहे थे, तो यह गोचर आपके लिए वह द्वार खोल सकता है। कुल मिलाकर, शुक्र का यह परिवर्तन खुशहाली, समृद्धि और नए आरंभ का संदेश देता है। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।