chandra gochar october 2025

Chandra Gochar 2025: आंवला नवमी पर चंद्र गोचर से खुलेगा इन 2 राशि के लोगों की बंद किस्‍मत का ताला

आंवला नवमी 2025 पर चंद्र ग्रह का खास गोचर सिंह और वृश्चिक राशि वालों की किस्मत चमकाने वाला है। जानें पंडित सौरभ त्रिपाठी से कि 31 अक्टूबर के इस चंद्र गोचर से आपके जीवन, करियर और धन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 20:31 IST

हिंदू पंचाग के अनुसार आंवला नवमी का दिन बहुत ही विशेष होता है। इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा की जाती है। ऐसी मान्‍यता है कि आंवले के पेड़ में भगवान विष्‍णु और देवी लक्ष्‍मी विराजमान होते हैं। ऐसा माना जाता है कि आंवला नवमी के दिन अगर आप आंवले के पेड़ की पूजा करती हैं तो आपको सौभाग्‍य के साथ-सथ सुख और समृद्धि भी मिलती है।

इस वर्ष आंवला नवमी 31 अक्‍टूबर को पड़ रही है। इस वर्ष यह दिन और भी ज्‍यादा खास होने वाला है, क्‍योंकि आंवला नवमी के दिन ही चंद्र ग्रह का गोचर भी है। इस विषय में मध्‍य प्रदेश, छिंदवाड़ा निवासी एवं बेस्‍ट रेमिडल एस्‍ट्रोलॉजर ऑफ द ईयर 2021 के विजेता वैदिक एवं एस्‍ट्रो उपाय विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी से बात हुई। पंडित सौरभ कहते हैं, "चंद्रमा के राशि परिर्वतन से सिंह और वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में बड़ा असर पड़ सकता है। "

यह असर अच्‍छा होगा या बुरा इस बारे में पंडित सौरभ आगे बताते हैं। साथ ही वह यह भी बताते हैं कि आंवला नवमी के दिन पड़ने चंद्र ग्रह के गोचर से क्‍या प्रभाव पड़ता है।

चंद्र ग्रह के गोचर का समय

चंद्रमा 31 अक्‍टूबर शुक्रवार को सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। 2 दिनों तक चंद्रमा कुंभ में ही रहेंगे और फिर मीन राशि में गोचर करेंगे। चंद्रमा के इस राशि परिर्वतन से कई राशियों के जीवन में प्रभाव पड़ेगा।

आंवला नवमी और चंद्र गोचर का ज्योतिषीय महत्व

आंवला नवमी पर चंद्र गोचर का संयोग बहुत ही विशेष बताया जा रहा है। इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ भक्‍तों को विधि से भगवान विष्‍णु की पूजा और दान-पुण्‍य करने चाहिए। ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन भगवा विष्‍णु की पूजा करने से हजार गुना फल प्राप्‍त होता है। पंडित सौरभ कहते हैं, " चंद्रमा मन का कारक होता है। 31 अक्‍टूबर को चंद्रमा मकर राशि से कुंभ में जा रहा है। इस राशि परिर्वतन से 2 राशियों को सबसे ज्‍यादा फायदा होने वाला है।"

इसे जरूर पढ़ें- Mars Transit October 2025: 27 अक्टूबर को मंगल का हो रहा है वृश्चिक राशि में गोचर, इन 3 राशियों की बदल सकती है किस्मत

chandra gochar october 2025

चंद्र ग्रह के गोचर से सिंह राशि पर प्रभाव

सिंह राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रह का राशि परिर्वतन बहुत ही शुभ दिन लेकर आ रहा है। इस गोचर से सिंह राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता मिलेगी। आपके जीवन में कई सकारत्‍मक बदलाव होंगे और आर्थिक तंगी दूर होगी। बहुत समय से जो काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं, वह काम पूरे होंगे।

चंद्र ग्रह के गोचर से वृश्चिक राशि पर प्रभाव

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी चंद्र ग्रह का गोचर अच्‍छा रहेगा। चंद्रमा के राशि परिर्वतन से बिजनेस में आपको लाभ प्राप्‍त होगा। आपके घर में कोई बड़ी खुशी आएगी। आपकी कोई मनोकामना पूरी होगी और जो भी मानसिक तनाव आपको परेशान कर रहा है, वह दूर हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Akshaya Navami 2025 Date: कब है अक्षय नवमी? जानें भगवान विष्णु से लेकर आंवले के पेड़ की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

ऊपर लेख में दी गई जानकारी यदि आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;