अपने करियर को चुनते समय कन्फ्यूज़न और परेशानियों को हर कोई फेस करता है। कभी लगता है कि दिल की सुनी जाए तो कभी लगता है, दिमाग सही कह रहा है। लेकिन, हर किसी को खुद ही इस कन्फ्यूज़न को दूर करना होता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों टीवी शो पटियाला बेब्स में नज़र आ रही एक्ट्रेस परिधि शर्मा के साथ भी हुआ था।
अपने शो ‘पटियाला बेब्स’ में इन दिनों परिधि ऐसे ही एक सीन को शूट कर रही हैं जिसमें वो अपने पहले जॉब के इंटरव्यू में जा रही हैं और इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज डेज़ के बाद होने वाले कॉलेज प्लेसमेंट की बाते याद की और बताया कि वो एक दौर था जब वो एक साधारण नौकरी करना चाहती थी।
MBA हैं परिधि, नाइन टू फाइव वाली जॉब की थी हसरत
परिधि ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्टिंग करुंगी। मेरे MBA करने एक बाद मैं कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से दो इंटरव्यू में गई थी। मैं दरअसल, एक नाइन टू फाइव वाली प्रॉपर नौकरी करना करना चाहती थी, लेकिन जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि यह काम मेरे लिए नहीं है, लेकिन फिर भी मैं काफी इंटरव्यूज़ में गई पर मुझे ये भी विश्वास था कि यह मुझे नहीं करना।
हर इंटरव्यू के लिए तैयारी करना, डॉक्यूमेंट्स फाइल करना, रिज्यूम बनाना यह सब मेरे रोज़ का काम था और मेरे लिए यह बहुत ही नॉर्मल बात थी। जब मैंने ऐसा ही एक इंटरव्यू वाला सीन शो के लिए किया तो मुझे ये सब बातें याद आ गईं।
बचपन से पढ़ाकू थीं परिधि
परिधि ने हमें बताया कि मैं बचपन से ही पढ़ाकू थीं और हमेशा exams में अच्छे नंबर्स लाती थी। ऐसा नहीं था कि पेरेंट्स मुझे पढ़ने पर जोर देते थे मगर, मुझे खुद पढ़ने का बड़ा शौक था। हर साल जब नई क्लास में जाती तो नई किताबों के शुरू के एक दो चैप्टर्स पहले ही पढ़ लिया करती थी। और यही आदत मुझे कॉलेज में भी थी, मैंने पढ़ाई को कभी ग्रांटेड नहीं लिया और हमेशा मन लगा कर पढ़ा लेकिन, एक समय बड़ा मुझे समझ में आया कि सिर्फ पढ़ना लिखना नहीं बल्कि आपका अपना टैलेंट भी होता है जिसे पहचानना बहुत ज़रूरी है। जब मुझे समझ में आया कि मुझे एक्टिंग करनी है तो मैंने वही किया जो मेरे दिल ने कहा।
इसे जरूर पढ़ें: बेटी जाह्नवी है बेहद पढ़ाकू, जानिए जूही चावला के बच्चों के बारे में ख़ुद उन्हीं से
परिधि ने आगे कहा कि मैं आज जो भी हूं, इसलिए हूं कि मैंने अपने दिल की सुनी और अपने टैलेंट को पहचाना। शायद नाइन टू फाइव की जॉब मुझे इतनी ख़ुशी नहीं देती जितनी मुझे एक्टिंग करके हो रही है। मेरा यही मानना है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।
All Image Courtesy: Instagram(@paridhiofficial)
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों