शू स्टोर पर जाकर जूते खरीदकर लाना जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है। जूते खरीदते समय डिजाइन, कलर और साइज जैसी कई चीजों पर ध्यान देना पड़ता है। कई बार हम जल्दबाजी या ऐसे जूते खरीद लेते हैं जो देखने में अच्छे लगते हैं। लेकिन, वही पसंदीदा और महंगे जूते जब हमारे पैरों में ठीक से फिट नहीं होते हैं तो दर्द की समस्या तो देते ही हैं, साथ ही हजारों का नुकसान भी करा देते हैं।
अगर आपके भी पसंदीदा जूते पैरों में फिट नहीं हो रहे हैं और आप उन्हें फेंकने के बारे में सोच रहे हैं तो रुक जाइए। जी हां, यहां हम ऐसे हैक्स लेकर आए हैं जो आपके ढीले या बड़े जूतों को पैर में फिट करने में मदद कर सकते हैं। इन हैक्स में किसी महंगे उपकरणों या खास सामग्री की जरूरत नहीं होती है। आइए, यहां जानते हैं किन तरीकों की मदद से ढीले या टाइट जूते पैरों में फिट हो सकते हैं।
इन तरीकों से पैर में फिट हो सकते हैं टाइट जूते
ब्लो ड्राई करें
आपके जूते साइज में छोटे हैं तो आप ब्लो ड्रायर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने पैरों में मोटी सॉक्स यानी जुराब पहन लें। अगर आपके मोटे जुराब नहीं हैं तो आप एक के ऊपर एक यानी दो जोड़ी जुराब पहन लें। इसके बाद जूते पहनें। अब हेयर ड्रायर को मीडियम पर सेट करके जूतों को 20 से 30 सेकेंड के लिए हवा दें।
5 मिनट के लिए ड्रायर को रोकें और फिर 20 से 30 सेकेंड के लिए जूतों को हेयर ड्रायर से ब्लो ड्राई करें। ऐसा करने से जूतों में स्पेस बन सकता है और टाइट जूता फिट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या महंगे जूतों और बूट्स का क्रीज ने खराब कर दिया है लुक? इन हैक्स की मदद आ सकती है नए जैसी शाइन
वॉटर बैग
जूतों को साइज में बड़ा करने में वॉटर बैग भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको दो जिपलॉक बैग लेने हैं। अब इनमें पानी भरें और उन्हें जूतों के अंदर रख दें। अब जूतों को रातभर के लिए फ्रीजर में रख दें। जब फ्रीजर में पानी जमने लगेगा तो वह जूतों में अपनी जगह भी बनाएगा। इस हैक से भी टाइट जूते ढीले हो सकते हैं।
अखबार की गीली बॉल्स
टाइट जूतों को ढीला करने में अखबार की गीली बॉल्स भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले कुछ अखबार लें और उनकी बॉल्स बनाएं। इन अखबार की बॉल्स को गीला कर लें और जूतों में भर दें। अखबार की बॉल्स सूखने तक उन्हें जूतों में ही रहने दें, ऐसा करने से जूते ढीले हो सकते हैं।
पहनकर घूमें
अगर आपके जूते पहनने में थोड़ा अनकंफर्टेबल हैं तो आप उन्हें पहले घर में पहनकर भी घूम सकते हैं। ऐसा करने से वह पैर जूतों में अपना स्पेस बना लेंगे और जब आप जूत पहनकर घर से बाहर जाएंगे तो आपको कम परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इन तरीकों से पैर में फिट हो सकते हैं ढीले जूते
सूती कपड़ा
अगर आपके जूते ढीले हैं तो आप उन्हें पैरों में फिट करने के लिए रूई, टिश्यू पेपर या सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। जूतों को फिट करने के लिए आप जिस भी चीज का इस्तेमाल करें उसे टो एरिया यानी जूतों के अगले हिस्से में भर दें और फिर जूते पहनें। ऐसा करने से जूते पैरों में फिट हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जूते से आ रही बदबू मिनटों में होगी गायब, बस हफ्ते में 2 बार छिड़के ये चीज
हील ग्रिप्स
अगर जूता साइज में बड़ा होने की वजह से फिसल रहा है तो हील ग्रिप्स भी मदद कर सकती हैं। यह एक तरह के सॉफ्ट पैड्स होते हैं, जिन्हें जूतों के पीछे चिपकाया जाता है। जिससे ढीला जूता पैरों में फिट बैठ सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों