शाहरुख खान की बेटी हुई बालिक, एग्ज़ॉटिक लोकेशन पर सेलिब्रेट होगा बर्थ डे

शाहरुख खान की बेटी सुहाना 18 साल की हो गई हैं। मम्मी गौरी खान ने उनकी पिक्चर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए करन जौहर को क्यों शुक्रिया कहा जानिए

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-22, 11:40 IST
suhana khan birthday main

सुहाना खान 18 साल की हो गई हैं और उनका 18वां बर्थडे उनके मम्मी पापा धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं। वैसे सुहाना खान भी अपने पापा शाहरुख खान की तरह काफी पॉपुलर हैं। बिना बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखें उनकी भी ज़बरदस्त फैन फोलोइंग हैं। उनके नाम के फैन क्लब है जो आज उनके 18th बर्थडे पर उन्हें विश कर रहे हैं।

22 मई 2000 को सुहाना खान शाहरुख खान और गौरी की ज़िंदगी में आयी थी। पिछले साल जब सुहाना का बर्थ डे था तब उनके घर पर एक आलीशान पार्टी रखी गई थी। लेकिन इस साल सुहाना के 18th बर्थडे को उनके घर पर नहीं बल्कि किसी खास एग्ज़ॉटिक लोकेशन पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। और ये बात खुद उनकी मम्मी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कही। वैसे आपको ये भी बता दें कि किंग खान की बेटी सुहाना आलीशान जिंदगी जीती हैं।

suhana khan eighteen birthday

सुहाना खान भी अपने पापा की तरह बॉलीवुड की स्टार बनना चाहती हैं। शाहरुख खान को भी यही लगता है कि उनकी बेटी में वो सारे गुण हैं जो बीटाउन की हीरोइन बनने के लिए होने चाहिए। लेकिन शाहरुख खान ने फिल्मों में काम शुरु करने से पहले सुहाना के लिए एक शर्त रखी है और वो शर्त ये है कि उन्हें पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी। जिसके लिए सुहाना खान लंदन में पढ़ाई कर रही हैं।

The classic stretch of sand #malibubeach 🐳

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) onJul 26, 2017 at 1:58pm PDT

सुहाना खान अपनी मम्मी के साथ अकसर एग्ज़ॉटिक लोकेशन पर छुट्टियां मनाने जाती हैं और अब उनका 18वां जन्मदिन भी ऐसी ही किसी खास जगह पर सेलिब्रेट होने वाला है को सुहाना का फेवरेट प्लेस है। गौरी और शाहरुख खान की बेटी सुहाना को करन जौहर भी अपनी बेटी की तरह ही प्यार करते हैं ऐसे में ये बर्थडे पार्टी करन जौहर के लिए और भी खास है। सुहाना खान की बर्थ डे पार्टी एग्ज़ॉटिक लोकेशन पर होगी। ऐसी खबरें भी हैं कि सुहाना की 18th बर्थडे पार्टी करन जौहर ही दे रहे हैं। गौरी खान ने इंस्ताग्राम पर अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर करते हुए करन जौहर को थैंक्यू लिखा।

Read more:सुहाना का ये गोल्डन अवतार देख आप हो जाएंगी हैरान, पीछे रह गईं बॉलीवुड की सारी actresses

आपको ये भी बता दें कि सुहाना खान जल्द ही एक मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आएंगी। शाहरुख खान हर पिता की तरह अपनी बेटी के लिए बहुत ही पोसेसिव हैं। बेटी के बालिक होते ही उन्होंने ऐलान कर दिया है कि कोई उनकी बेटी को प्रपोज़ करेगा तो....

shah rukh khan suhana birthday images

शाहरुख खान की बेटी मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आने वाली हैं ये बात उनकी मम्मी ने पहले ही मीडिया में शेयर कर दी थी लेकिन वो कौन सी मैगज़ीन है इस बारे में अभी तक कोई नहीं जानता। गौरी खान ने सोशल मीडिया पर जो पिक्चर शेयर करते हुए सुहाना की बर्थ डे पार्टी का ऐलान किया है वो उसी फोटोशूट में से एक है। सुहाना खान फोटोजेनिक हैं यही तस्वीर है कि सोशल मीडिया पर सुहाना की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP