सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी अपने पापा की तरह ही अब स्टारडम के करीब आती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही सुहाना का कोई वीडियो रीलिज़ होता है कुछ ही घंटों पर में वो वायरल हो जाता है। पापा की तरह ही उनकी बेटी की भी फैन फोलोइंग जबरदस्त है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना भी अपने पापा की तरह फिल्मों में काम करना चाहती हैं। वो भी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करके नाम और शोहरत कमाना चाहती हैं। हालांकि शाहरुख खान की बेटी को लेकर तो इंडस्ट्री में कोई भी फिल्म बनाने के लिए तैयार हो जाएगा लेकिन पापा शाहरुख खान अपनी बेटी को यूं ही हीरोइन नहीं बनने देंगें।
हाल ही में सोशल मीडिया पर सुहाना खान एक वीडियो अपलोड हुआ। इस वीडियो में सुहाना अपनी दोस्तों के साथ म्युज़िकल चेयर खेल रही हैं। अब ये तो सब जानते हैं कि इस गेम के रूल क्या होते हैं। जब तक म्युज़िक बजता है भागना होता है और म्युज़िक के रुकते ही चेयर पर बैठ जाना होता है जो नहीं बैठा वो आउट और जो सबसे लास्ट में रह जाए वो विनर और वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना म्युज़िकल चेयर के आखिरी राउंड तक सुहाना किस तरह से अपनी दोस्त के साथ ये कॉम्पिटीशन कर रही हैं।
Read more:ऐसी luxury लाइफ जीती हैं शाहरुख की बेटी सुहाना, सभी Star kids हैं पीछे
सुहाना खान हालांकि बॉलीवुड फिल्मों में आने का मन बना रही हैं लेकिन पापा शाहरुख खान ने अपनी बेटी से ये साफ कह दिया है कि पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी करें ग्रेज्युएशन करने के बाद अगर वो एक्टिंग करना चाहती हैं तो स्पेशली पहले उसके लिए थिएटर और एक्टिंग कोर्स करें फिर फिल्मों में आने के बारे में सोचे। शाहरुख चाहते हैं कि उनके बच्चे अपनी मेहनत से अपना नाम बनाए ना कि वो शाहरुख खान के बच्चे हैं इसलिए उन्हे फिल्में मिले।
Read more:सुहाना का ये गोल्डन अवतार देख आप हो जाएंगी हैरान, पीछे रह गईं बॉलीवुड की सारी actresses
बड़ी हो रही सुहाना को भी अपनी मम्मी की तरह मेकअप करना बहुत ही पसंद है। मेकअप करवाने के बाद जब सुहाना ने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था कब ये वीडियो भी उनके और उनके फैंस को बहुत पसंद आया था
सुहाना खान अभी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं और वहां पर अपने दोस्तों के साथ आम बच्चों की तरह ही मस्ती करती हैं। अब वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब घर लौटेंगी तब वो कैसे बॉलीवुड की फिल्मों में काम करेंगी ये जानने के इंतज़ार को शाहरुख के फैंस को भी रहेगा।
Read more:किंग खान की स्टाइलिश बेटी सुहाना की एक और तस्वीर हुई वायरल
Image Courtesy: @Suhanakhanx/Instagram
वैसे आपको ये भी बता दें कि सुहाना खान को कुकिंग करने का भी शौक है। हालांकि वो ज्यादा कुछ बनाना नहीं जानती लेकिन सुहाना खान कभी कभी अपनी पसंद की छोटी मोटी डिश बना लेती हैं। हालांकि पापा शाहरुख खान मीडिया में अपने बच्चों के बारे में कई बार ये बात कर चुके हैं कि जिस तरह से उन्हें मीडिया के साथ मिलकर काम करने की आदत है उनके बच्चे मीडिया को देखकर ऐसा महसूस नहीं करते। अगर मीडिया उन्हें फोलो करती हैं तो उनके बच्चे असहज महसूस करने लगते हैं।
Read more:देखिए कितना खूबसूरत दिखता है शाहरुख खान का अलीबाग वाला बंगला
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों