तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहां से कहां जाएं हम
तेरी बाहों में मर जाएं हम....
शायद ही कोई ऐसी लड़की हो जो बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को देख कर ये गाना ना गुनगुनाये, हां हो सकता है कि ये गाना ना सही पर शाहरुख को देख कोई शायरी याद आ जाए। कुछ लड़कियां तो शाहरुख को देख कहीं खो जाती है तो फिर क्या गाना और क्या शायरी। बॉलीवुड के किंग खान का आज बर्थडे है और इसका सेलिब्रेशन उन्होंने अलीबाग में किया। इसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए और खूब धमाल किया।
शाहरुख़ खान ने अपने बर्थडे की पार्टी मुंबई के पास अलीबाग में दी। इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त से लेकर बॉलीवुड ने शिरकत की। खास बात यह भी है कि इस पार्टी में स्टार डॉटर्स का भी टशन जारी रहा। हाल ही में करण जौहर और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कई फोटो शेयर की। तो चलिए आपको दिखाते हैं ये खूबसूरत तस्वीरें जिसमें शाहरुख और बाकी सितारे जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं तस्वीरों में शाहरुख खान का अलीबाग बंगला बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है।
When I was the one posing instead of @iamsrk ! FYI he can put any photographer out of business!
Read more: जानिए DDLJ की शूटिंग लोकेशन से जुड़ी दिलचस्प बातें
यह विडियो भी देखें
यहां हम आपको बता दें कि रायगढ़ जि़ले के कोंकण क्षेत्र में स्थित अलीबाग, महाराष्ट्र के पश्चिमी तट पर बना एक छोटा सा शहर है। मुंबई से थोड़ी दूरी पर ही यह शहर बसा है। अलीबाग का अर्थ है अली का बाग। 17वीं शताब्दी में बनी इस जगह की उन्नति शिवाजी महाराज ने की थी। 1852 में इसे 'तालुका' घोषित किया गया। अलीबाग beach की काली रेत आपको surprise करेगी, वहीं नागाओ beach पर चांदी सी सफेद रेत बिखरी हुई नजर आएगी। अक्षी beach भी आपको जरूर देखना चाहिए। अलीबाग के इन beaches पर तमाम फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यहां पर कई बॉलीवुड सितारों के फार्महाउस भी हैं। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का भी अलीबाग में बेहद ही खूबसूरत बंगला है। जहां शाहरुख ने बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ अपने बर्थडे का सेलिब्रेशन किया।
Watch more: देखिए कितना खूबसूरत दिखता है शाहरुख खान का अलीबाग वाला बंगला
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।