सुहाना का ये गोल्डन अवतार देख आप हो जाएंगी हैरान, पीछे रह गईं बॉलीवुड की सारी actresses

गौरी खान की पार्टी में golden dress में सुहाना खान ने छीन ली सभी Bollywood celebs की limelight.

suhana khan halloween party artical image

बॉलीवुड के रेड कार्पेट के glamour race में कौन आगे रहता है ये हमेशा debatable issue रहता है। लेकिन पिछले कई दिनों से इस issue में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आगे बढ़ते हुए दिख रही है। क्योंकि चाहे casual days की बात हो या glamorous party का मौका... सुहाना खान हर किसी की limelight छीन लेती हैं। इससे पहले शाहरुख खान की एनीवर्सरी party में भी सुहाना खान और उनकी सहेलियों के स्टाइल के सामने सभी Bollywood celebs फीके नजर आ रहे थे।

बीते दिनों गौरी खान ने halloween party organize की थी जिसमें भी सुहाना खान ही सबसे ज्यादा sexy और stunning लग रही थीं। गौरी खान द्वारा होस्‍ट की गई इस पार्टी में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे पहुंचे हुए थे लेकिन सबकी नजरें सुहाना के हॉट लुक पर ही टिकी रहीं।

Killed it 🔥#suhanakhan

A post shared by @saraaalikhan onOct 27, 2017 at 7:18pm PDT

सुहाना ने इस party में गोल्‍डन ड्रेस पहनी थी। गोल्‍डन कलर के वनपीस bodycon dress के साथ सुहाना ने हील्‍स पहने हुए थे। इस ड्रेस में सुहाना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

गौरी खान की इस party में मनीष मल्होत्रा, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा और कई अन्य Bollywood celebs आए हुए थे। मलाइका ने भी गोल्‍डन रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी।

I have my wings on 🦋... #cirquelesoir @gaurikhan #halloweenweekend

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) onOct 27, 2017 at 11:22pm PDT

पिछले दिनों सुहाना हो चुकी हैं ट्रोल

suhana khan halloween party inside main

कुछ दिनों पहले सुहाना खान अपने लुक की वजह से भी सोशल मीडिया में छाई हुई थीं। कुछ दिनों पहले गौरी खान ने सुहाना खान की एक इमेज पोस्ट की थी जो सोशल मीडिया में खूब वायरल होने लगी। यूज़र इस इमेज को फीमेल शाहरुख खान के नाम से ट्रोल कर रहे थे।

एक यूज़र ने लिखा, ऐसा लग रहा है शाहरुख को कोई लिपस्टिक दिया लगता है। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, पापा की कार्बन कॉपी।

Here's looking at you, kid.

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) onOct 25, 2017 at 9:17am PDT

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP