'महिला रिपोर्टर बॉस के साथ बिना सोए नहीं बना सकती अपना करियर'- भाजपा नेता

भाजपा नेता ने आज अपने फेसबुक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है, 'बिना बॉस के साथ सोए महिला नहीं बन सकती रिपोर्टर'।

bjp leader s ve shekharmain

तमिलनाडु के एक बीजेपी नेता ने हाल ही में महिलाओं को लेकर एक अभद्र टिप्पणी अपने फेसबुक पर शेयर की है जिसके कारण तमिलनाडु में एक और विवाद फिर से शुरू हो गया है। पिछले दिनों तमिलनाडु में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा एक महिला पत्रकार के गालों को टच करने पर विवाद उठा था। अब राज्य के बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस. वी. शेखर ने एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर एक और विवाद को जन्म दे दिया है।

मदुरै यूनिवर्सिटी, राज्यपाल और एक लड़की के कुंवारे गाल

शेखर ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसका शीर्षक है- 'मदुरै यूनिवर्सिटी, राज्यपाल और एक लड़की के कुंवारे गाल'।

इसमें उन्होंने दावा किया है कि यूनिवर्सिटीज की जगह मीडिया हाउसेस में लड़कियों का ज्यादा यौन उत्पीड़न होता है। 'लड़कियां बिना अपने बॉस या किसी बड़े आदमी के साथ बिना सोए रिपोर्टर या न्यूज रीडर नहीं बन सकती।'

तमिलनाडु के गवर्नर ने मांगी थी माफी

bjp leader s ve shekhar

गौरतलब है कि पिछले दिनों चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई ती जिसमें तमिलनाडु के गर्वनर द्वारा एक महिला पत्रकार के गाल छूने की वजह से विवाद पैदा हो गया था। जिसके एक दिन बाद वरिष्ठ के बीजेपी नेता एस. वी. शेखर ने गुरुवार को यह विवादास्पद फेसबुक पोस्ट किया। इस पोस्ट से पत्रकार, खासकर महिला पत्रकार बहुत खफा हो गए हैं और चेन्नई के पत्रकारों ने शेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी के मुख्यालय के सामने किया प्रदर्शन

इस पोस्ट के कारण पत्रकारों शुक्रवार को बीजेपी राज्य मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

इस फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘हाल ही में की गई शिकायकतों से कड़वी सच्चाई बाहर आ चुकी है। इन... (गाली) महिलाओं ने गवर्नर पर सवाल उठाए हैं। मीडिया के लोग तमिलनाडु के तुच्छ, नीच और असभ्य जन हैं। कुछ अपवाद हैं। मैं सिर्फ उनकी इज्जत करता हूं अन्यथा तमिलनाडु की पूरी मीडिया अपराधियों, धूर्तों और ब्लैकमेलर्स के हाथ में है।'

bjp leader s ve shekharinside

फेसबुक ने अकाउंट किया डिलीट

हालांकि बाद में विवाद को बढ़ते देख शेखर ने कहा कि यह उनके विचार नहीं हैं। उन्होंने बताया, उन्होंने थिरूमलाई एस नामक शख्स के पोस्ट को शेयर किया है।

शेखर ने कहा, ‘मैंने पोस्ट को शेयर करते वक्त उसे पूरा पढ़ा भी नहीं था। मैं कभी किसी को गाली नहीं दूंगा। मैं उस पोस्ट को डिलीट करना चाहता था, लेकिन फेसबुक ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। मैं अगले 24 घंटे तक फेसबुक अकाउंट नहीं खोल सकता।’

Read More:क्या आप जानते हैं फेसबुक का ये नया टूल आपकी फोटो को रखेगा सेफ ?

bjp leader s ve shekharinside

बीजेपी में महिलाओं से जुड़े अपराधों के सबसे ज्यादा आरोपी शामिल

आए दिन बीजेपी के नेताओं द्वारा इस तरह के बयान देना या गाल छूने की हरकत करना बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं है। पिछले दिनों उन्नाव रेप मामले में सीधे बीजेपी के एक विधायक का नाम शामिल है।

अब हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक, देश के 48 सांसदों और विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं जिनमें सर्वाधिक बीजेपी के 12 जनप्रतिनिधि शामिल हैं। वहीं, देश में 1580 सांसदों और विधायकों के खिलाफ कोई-न-कोई आपराधिक मामला दर्ज है जबकि महिलाओं के खिलाफ अपराध वाले सर्वाधिक जनप्रतिनिधि महाराष्ट्र में हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP