फेसबुक, यह नाम छोटी उम्र से लेकर बड़ी उम्र के लोगों तक की जुबान पर रहता है। सोशल मीडिया में फेसबुक ने यूजर्स को एक ऐसा प्लैटफॉर्म दिया है जहां पर वे न केवल अपनी बातों को दूसरों से शेयर करते हैं बल्कि दूर बैठे अपने नियर एंड डियर लोगों को अपने करीब महसूस भी कर पाते हैं। अपने यूजर्स के को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने और अपने लोगों से असानी से कनेक्ट होने के लिए फेसबुक नए-नए फीचर्स लेकर आता है। इस बार भी फेसबुक, सी फर्स्ट नाम से एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर ने यूजर्स की लाइफ को कैसे आसान बनाया है, आइए जानते हैं।
अक्सर आप अपने कुछ खास लोगों की पोस्ट फेसबुक पर मिस कर जाते हैं। नई पोस्ट आपके क्लोज लोगों की पुरानी पोस्ट को पेज पर नीचे कर देती हैं। मगर अब फेसबुक के सी फर्स्ट फीचर के तहत आप जिस व्यक्ति की हर पोस्ट को देखना चाहते हैं उसके पेज पर यह फीचर एप्लाय कर दी जिए इससे आपको उस व्यक्ति द्वारा की गई हर पोस्ट की फीड मिलती रहेगी। आज जब भी फेसबुक ओपन करेंगे तो आपको उस व्यक्ति की जिसके पेज पर आपने इस फीचर को एप्लाय किया है उसकी हर पोस्ट सबसे पहले देखने को मिलेंगी। इस फीचर की एक खासियत यह भी है कि जिस व्यक्ति के पेज पर आप इस फीचर को एप्लाय करगें उसे इस बात का पता भी नहीं चलेगा कि उसकी पोस्ट को कोई सबसे पहले देखना चाहता है।
फेसबुक पर आप जितने लोगों के साथ जुड़े होते हैं उन सभी की पोस्ट आपको दिखती हैं। ऐसे में कुछ पोस्ट आपसे मिस भी हो जाती हैं। इन पोस्ट में कुछ आपके खास लोगों की भी होती हैं। इस फीचर को लाने के पीछे फेसबुक की यही वजह है कि वह चाहता है कि उसके यूजर्स को वही पोस्ट देखने को मिले जो वह देखना चाहता है। खासतौर पर उन लोगों कि पोस्ट यूजर कभी भी न मिस करे जो उसके करीबी हों। इसी बात को ध्यान में रख कर इस फीचर को एड किया गया है। मगर ऐसा भी नहीं है कि इस फीचर को एप्लाया करने के बाद केवल उसी व्यक्ति की पोस्ट दिखें। अन्य पोस्ट भी आपको पहले कि तरह ही दिखेंगी।
यह विडियो भी देखें
फेसबुक पर तरह-तरह की पोस्ट देख कर यूजर्स हमेशा उलझ जाते हैं। ऐसे में सी फर्स्ट फीचर आपको केवल वहीं पोस्ट दिखाएगा जो आप देखना चाहते हैं। इससे पोस्ट देखने में आपका ज्यादा टाइम भी नहीं वेस्ट होगा।
Prioritize पर क्लिक करें- जिस व्यक्ति या पेज की पोस्ट देखना चाहें उसे सेलेक्ट करें- अगर आप पेज प्रोफाइल को फोलो नहीं कर रहे तो कवर फोटो के बगल में दिए गए फॉलो बटन पर क्लिक करें- इसके बाद सी फर्स्ट के बटन पर क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।