इंटीरियर डिजाइनर ये सीक्रेट्स छुपाकर बचाते हैं लाखों रुपए

 Interior Design Secrets: काम को बेहतर करने के पीछे सीक्रेट्स होते हैं, जो बताए नहीं जाते हैं। इन राज के जरिए लोग अपने पैसे और समय बचाते हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-19, 19:46 IST
know about secrets interior designers dont want you to know

घर एक ऐसी जगह है, जहां सूकुन और शांति मिलती है। हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर बेहद सुंदर दिखे, ताकि हर कोई जमकर तारीफ करे। यह कहा जा सकता है कि सुंदर घर यानी अच्छा महसूस होना। घर को सुंदर बनाए रखने के लिए हम तरह-तरह के सजाने का सामान लाते हैं। घर को सिर्फ चीजों से ही नहीं सजाया जाता है, बल्कि घर में जगह और लाइटिंग का ध्यान रखना।

आजकल इंटीरियर डिजाइनिंग का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। इंटीरियर डिजाइनिंग में घर में ज्यादा जगह बनाई जाती है। इससे घर सुंदर लगता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इंटीरियर डिजाइनर आपसे बहुत कुछ छुपाते हैं, ताकि वह अपने लाखों रूपये बचा सकें। चलिए जानते हैं इन सीक्रेट्स के बारे में।

इस तरीके से बचाते हैं डिजाइनर पैसे

interior design secrets

आपने भी यह जरूर सुना होगा कि मैम ये सामान ही इतना महंगा है, तो भला हम आपको रेट कैसे कम बता दें। आपको भी लगता होगा कि इंटीरियर डिजाइनर्स को सामान काफी महंगा मिलता होगा, लेकिन सच्चाई इसके विपरित है।

इंटीरियर डिजाइनर के पास ट्रेड डिसकाउंट होता है। यानी आम लोगों को प्रोडक्ट और मेटेरियल महंगा मिलता है, जबकि डिजाइनर्स को इस पर डिसकाउंट मिलता है।

इंटीरियर डिजाइनर के पास काफी रिसोर्स होते हैं, जो उन्हें फैब्रिक, फर्नीचर और पेंटिग्स जैसी चीजों को किफायती दाम में प्रोवाइड करवाते हैं। डिजाइनर्स ऐसे मैन्युफैक्चर और होलसेलर को जानते हैं, जिनके पास वाइड वैरायटी का सामान होता है।

क्या इंटीरियर डिजाइनर ट्रेंड फॉलो करते हैं?

tricks for interior design

आपको भी लगता होगा कि इंटीरियर डिजाइनर हमेशा ट्रेंड फॉलो करते हैं। ट्रेंड यानी, जिस चीज का इस्तेमाल ज्यादातर लोग कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।

वह लेटेस्ट ट्रेंड को लेकर अप-टू-डेट रहते हैं,लेकिन हमेशा फॉलो नहीं करते हैं। इसके बजाय , वह कुछ ऐसा बनाने की तलाश में रहते हैं, जो हमेशा चले। ऐसा डिजाइन जिससे लोग हमेशा कनेक्ट कर सकें। वह डिजाइनिंग के लिए हमेशा ट्रेंडी आइटम्स का इस्तेमाल करते थे, लेकिन वह इन चीजों से डिजाइन बनाते थे, जो हमेशा अच्छा लगेगा। (इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स से जुड़ी बातें जानें)

इंटीरियर डिजाइनिंग में मूड बोर्ड्स क्या होता है?

इंटीरियर डिजाइनर अपने क्लाइंट्ल को डिजाइन दिखाने के लिए मूड बोर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह मूड बोर्ड क्या होता है। इस शब्द के बारे में हमनें पहले तो नहीं सुना है। मूड बोर्ड्स डिजाइंस का विजुअल प्रेजेंटेशन होता है, जिससे ग्राहक यह समझ और जान सके कि यह कैसे दिखेगा। इंटीरियर डिजाइन आपको अपने मूड बोर्ड्स के इस्तेमाल के बारे में नहीं बताते हैं।

इसे भी पढ़ें:घर को स्‍पेशल तरीके से सजाने के लिए ये इंटीरियर डिजाइन ट्रेंड्स अपनाएं

ऑप्टिकल इल्यूजन का क्या है इंटीरियर डिजाइनिंग से कनेक्शन

tricks for interior design in hindi

इंटीरियर डिजाइनर्स की खासियत यह होती है कि वह ऑप्टिकल इल्यूजन का इस्तेमाल करते हैं। वह जानते हैं कि कैसे कम जगह को बड़ा दिखाना है? कैसे डार्क स्पेस को ब्राइट दिखाया जा सकता है? इसके लिए वह रंग, लाइटिंग और फर्नीचर प्लेसिंग का उपयोग करते हैं, जिससे गहराई और जगह का पता चलता है।

इंटीरियर डिजाइनर आपको ऑप्टिकल इल्यूजन की तकनीक और इस्तेमाल के बारे में नहीं बताते हैं। ऐसा वह इसलिए करते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि आपको एहसास हो कि आपकी जगह आपका घर बेहद सुंदर है।

इसे भी पढ़ें:इस साल ये 7 इंटीरियर्स डिजाइन आपके घर को देंगे एक क्लासिक लुक

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP