हम सभी इस बात की जानकारी लेने के इच्छुक रहते हैं कि हमारे जीवन में आगे क्या बदलाव हो सकते हैं। खासतौर पर जब बात प्यार और शादी की आती है तो भला कौन अपना भविष्य नहीं जानना चाहेगा। आने वाले साल में आपका प्रेम जीवन कैसा रह सकता है? आपके शादी के योग हैं या नहीं? कहीं आपके जीवनसाथी के साथ तनाव तो नहीं हो सकते हैं।
ऐसी कोई भी जानकारी आपको ज्योतिष से मिल सकती है। आप सभी की राशि के लिए क्रमशः हम प्रेम और शादी विवाह के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो आपके लिए साल 2023 में शादी और प्रेम से जुड़े क्या बदलाव हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों में आपके लिए साल की शुरुआत बेहद अनुकूल रहेगी। आप नए प्रेम संबंध स्थापित कर सकते हैं। यदि आप पहले से प्रेम में हैं तो अब समय आ गया है कि आप शादी के बारे में सोच सकते हैं। इस साल प्रेम प्रसंगों को परिवार की सहमति मिलेगी, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा।
जो लोग जीवनसाथी की तलाश में हैं उनकी ये तलाश पूरी हो सकती है और सुयोग्य साथी मिल सकता है। पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति आपके लिए प्रेम विवाह के योग बनाएंगे। साल के शुरूआती तीन महीने आपके लिए बहुत अच्छे हो सकते हैं। साल के अंत तक आपके विवाह के योग बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Scorpio Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा होगा साल 2023?
कैसा रहेगा वृश्चिक राशि का वैवाहिक जीवन
शादीशुदा लोगों के लिए समय बहुत अनुकूल है आप दोनों एक दूसरे को समझते हुए आगे बढ़ेंगे और घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा। फरवरी और मार्च के महीने में आपके शादीशुदा रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और आपसी मतभेद दूर होंगे।
आप जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं। अगर आप बच्चे की चाह रखते हैं तो इस साल संतान सुख मिलेगा। जिनके बच्चे हैं उन्हें बच्चों की तरफ से शुभ संकेत मिलेंगे और उन्हें भी ज्यादा समय देंगे। यह साल आपके परिवार के लिए शुभ रहने वाला है।(वृश्चिक हेल्थ होरोस्कोप 2023)
क्या साल 2023 में वृश्चिक राशि वाले शादी कर सकते हैं?
जो लोग शादी के लिए साथी ढूढ़ रहे हैं उनकी तलाश अप्रैल के महीने तक पूरी हो सकती है। आपको एक सुयोग्य साथी मिलेगा जिसके आने से आपका भाग्योदय होगा साल की शुरुआत में आपके प्रेम और विवाह के प्रबल योग हैं।
लेकिन साल के मध्य में स्थितियां बदल सकती हैं। शादीशुदा लोग इस दौरान अपने रिश्ते में संचार, विश्वास और समझ की कमी देख सकते हैं। अप्रैल के बाद से आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है और बेहतर भविष्य के लिए साल के दो या तीन महीनों के बीतने का धैर्यपूर्वक इंतजार करना होगा। संयम से काम लें और सही निर्णय लें।
इसे भी पढ़ें: Love Marriage Horoscope 2023: प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिए कैसा है ये साल? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें
किन लोगों के लिए है सबसे शुभ समय
उन लोगों के लिए सबसे शुभ समय है जो एक दूसरे से दूर रहते हैं उन्हें साल के अंत में शुभ समाचार मिल सकते हैं। इस दौरान आप जीवनसाथी के साथ बिताए खूबसूरत पलों को भी याद करेंगे और उनके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
आप एक दूसरे को तोहफे देकर खुश करना भी पसंद करेंगे। अप्रैल और सितंबर का महीना आपको और आपके जीवनसाथी को साथ में लंबा समय बिताने का मौका देगा और आप साथ में बेहद खुश रहेंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें इस साल बड़ी खुशखबरी मिलेगी। (वृश्चिक करियर होरोस्कोप 2023 )
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए समय मिले-जुले प्रभाव लेकर आएगा और आपको शुभ समाचार मिलेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों