हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत ही पावन महीना माना जाता है और इसका विशेष महत्व है। यह पवित्र महीना भगवान शिव की पूजा के लिए सर्वोत्तम माना जाता है और भक्त इसी महीने में शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय करते हैं।
ऐसी मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा, भक्ति, व्रत, पूजा और तपस्या से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। सावन का महीना भोलेनाथ का प्रिय महीना माना जाता है। इस पूरे महीने में जो भी शिवलिंग ऊपर जल अर्पित करना है और बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि चढ़ाता है उसे सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती है।
यह भी माना जाता है कि इस माह में भगवान शिव और मां गौरी की एक साथ पूजा करने से विवाह संबंधी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। इसी प्रकार ज्योतिष में ऐसा मान्यता है कि यदि आप इस पूरे माह में घर में कुछ विशेष चीजें लाती हैं तो आपके घर की सदैव समृद्धि बनी रहती है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें उन विशेष चीजों के बारे में।
हिन्दू धर्म में मान्यता है कि गंगा शिव जी की जटाओं से निकली है। इसी वजह से गंगा के जल को अत्यंत पवित्र माना जाता है और इससे घर का शुद्धिकरण होता है। सभी हिन्दू घरों में जय पवित्र गंगा जल पूजा के स्थान में अवश्य रखा जाता है।
यदि आपके घर में गंगाजल नहीं है तो आप सावन के महीने में इसे घर जरूर लाएं। इसके साथ ही मान्यता यह भी है कि सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करने से मनोवांछित फल मिलता है।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यदि आप सावन के किसी भी सोमवार के दिन गंगाजल घर लाकर घर में रखती हैं तो जल्द ही भाग्योदय होता है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है।
इसे जरूर पढ़ें: Sawan Somvar Vrat 2023: कब से शुरू होंगे सावन के सोमवार व्रत, जानें इनका महत्व
यह विडियो भी देखें
डमरू भगवान शिव का सबसे प्रिय वाद्य यंत्र है। ऐसा माना जाता है कि डमरू की ध्वनि नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव को दूर सकती है। इसकी ध्वनि से मानसिक तनाव दूर होता है और घर का वातावरण भी शुभ होता है। यदि आप इस दौरान डमरू घर लाती हैं और नियमित रूप से इसकी ध्वनि घर में गूंजती है तो आपके जीवन के समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है।
हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को अत्यंत शुभ माना जाता है और सावन में सोमवार या किसी अन्य दिन रुद्राक्ष घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे घर के पूजा स्थल पर रखने या फिर श्रद्धापूर्वक धारण करने से आपकी किस्मत बदल सकती है।
ऐसा करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है। सावन के महीने में गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करने से दाम्पत्य जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और परिवार के सदस्यों का मान-सम्मान भी बढ़ता है। कहा जाता है कि घर में रुद्राक्ष रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है।
बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। ऐसा माना जाता है कि बेलपत्र किसी भी रूप में भगवान शिव को स्वीकार्य होता है बस उसकी पत्तियां कटी-फटी नहीं होनी चाहिए। यूं कहा जाए कि बेलपत्र के बिना भगवान शिव की पूजा अधूरी मानी जाती है।
ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में यदि आप भगवान शिव को चांदी का बेलपत्र चढ़ाती हैं तो ये अत्यंत लाभदायक माना जाता है। इससे आपकी समस्त मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें: सोमवार के दिन आजमाएं बेलपत्र के ये उपाय, भगवान शिव की होगी पूर्ण कृपा
शमी की पत्तियां भगवान् शिव को मुख्य रूप से चढ़ाई जाती हैं। मान्यता है कि ये भगवान शिव की सबसे प्रिय चीजों में से एक है। सावन के पूरे महीने में यदि आप शमी की पत्तियां शिवलिंग पर अर्पित करती हैं तो घर में सदैव समृद्धि बनी रहती है।
ऐसे ही यदि आप शमी का पौधा घर में सावन के महीने में लगाती हैं तो सदैव समृद्धि बनी रहती है। यदि आपके घर में शमी का पौधा है तब भी इस महीने नया पौधा घर में जरूर लाएं।
यदि आप सावन के महीने में यहां बताई कुछ चीजें घर में लाएंगी तो पूरे साल आपके घर में भगवान शिव की कृपा दृष्टि बनी रहेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।